*बहुआयामी समाचार से नागेन्द्र प्रजापति प्रयागराज ब्यूरो चीफ कि खास खबर
**आपत्तियों एवं सुझाव हेतु मतदेय स्थलों की आलेख्य सूची का प्रकाशन 08 अगस्त को जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में बुधवार को संगम सभागार में समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के साथ मतदेय स्थलों के सम्भाजन के सम्बंध में बैठक आयोजित की गयी। बैठक में बताया गया कि आपत्तियों एवं सुझाव हेतु मतदेय स्थलों की आलेख्य सूची का प्रकाशन 08.08.2023 को किया जायेगा। उक्त आलेख्य प्रकाशित मतदेय स्थलों की सूची के सम्बंध में दावें और आपत्तियां दिनांक 14.08.2023 तक सम्बंधित क्षेत्र के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को लिखित रूप में उपलब्ध कराया जा सकता है। मतदाता सूची को भी अद्यतन बनाने के लिए बीएलओ को शत-प्रतिशत घरों का सर्वे करने के लिए कहा गया है। फार्म-6,7,8 की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित बनाये रखने के निर्देश दिए है। बैठक में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के द्वारा मतदाता सूची, मतदेय स्थलों तथा अन्य विषयों पर अपने सुझाव दिए गए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन/उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री हर्षदेव पाण्डेय सहित अन्य सभी सम्बंधित अधिकारीगणों के अलावा राजनैतिक दलों के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।