बहुआयामी समाचार से नागेन्द्र प्रजापति ब्यूरो चीफ प्रयागराज की खास खबर

  जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में सोमवार को संगम सभागार में 15 अगस्त को होने वाले वृक्षारोपण की तैयारियों के सम्बंध में बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी सम्बंधित विभागों को 15 अगस्त तक पौधों का उठान अनिवार्य रूप से किए जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने पौधरोपण की जिओ टैगिंग भी अनिवार्य रूप से किए जाने के लिए कहा है। उन्होंने आयुष वन, नंदन वन, रूद्राक्ष वन, मियावाॅकी के रूप में वृक्षारोपण कराये जाने हेतु स्थलों का चयन करके सभी तैयारियां समय से पूर्ण किए जाने के लिए कहा है। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी विभागों को निर्देशित करते हुए कहा है कि जिस विभाग को जो लक्ष्य निर्धारित किए गए है, उसके अनुसार पौधों की तत्काल उठान करने एवं वृक्षारोपण हेतु सभी तैयारियां पूर्ण रूप से सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा है कि पौधरोपण के बाद उनके देखरेख की भी समुचित व्यवस्थायें होनी चाहिए। वृक्षारोपण के कार्यों में शिथिलता बरतने पर जिला उद्यान अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय के नोडल वृक्षारोपण, ऊर्जा विभाग के अधिशाषी अभियंता तथा जिओ टैगिंग का कार्य लक्ष्य के सापेक्ष न होने पर नगर निगम के पर्यावरण अधिकरी श्री उत्तम कुमार वर्मा से स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है। जिलाधिकारी ने अभी तक बचे हुए पौधों को 15 अगस्त तक लगाये जाने के निर्देश दिए है। बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी श्री महावीर कौजलगी ने बताया कि 15 अगस्त तक बचे पौधों का रोपण किया जायेगा। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री गौरव कुमार, मुख्य राजस्व अधिकारी श्री कुंवर पंकज सहित अन्य सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *