बदायूँ : 28 मार्च। जवाहर नवोदय विद्यालय की प्राचार्य रेनु पंत ने अवगत कराया कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में भाग लेगा नवोदय विद्यालय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 1 अप्रैल 2022 को प्रातः 11 बजे विभिन्न वर्गों के छात्र-छात्राओ के साथ’ परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम के माध्यम द्वारा संवाद करेंगे। परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जायेगा।
इस कार्यक्रम द्वारा छात्र-छात्राए, शिक्षक तथा अभिभावक लाभान्वित होंगे। यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री द्वारा प्रत्येक वर्ष आयोजित किया जाता है जिसका उद्देश्य छात्र-छात्राओ को परीक्षा के समय होने बाले तनाव से मुक्त करना और उनका मनोबल बढाना है। यह कार्यक्रम पूरे देश में बड़े उत्साह से देखा जाता है इस वर्ष यह कार्यक्रम तालकटोरा स्टेडियम दिल्ली में 1 अप्रैल 2022 को प्रातः 11 बजे आयोजित किया जायेगा, जिसमे पूरे देश के छात्र-छात्राए, अभिभावक तथा शिक्षक भाग लेंगे। इस अवसर पर छात्र-छात्राओ द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये जायेंगे। प्रधानमंत्री का यह कार्यक्रम नई पीढ़ी के लिए एक नई प्रेरणा का काम करता है। जवाहर नवोदय विद्यालय, बदायूँ की प्राचार्य ने अवगत कराया कि इस वर्ष इस कार्यक्रम में पूरे देश के कई नवोदय विद्यालय के छात्र छात्राए प्रतिभाग करेंगे। प्राचार्य ने यह भी बताया कि 1 अप्रैल 2022 को जवाहर नवोदय विद्यालय में इस कार्यक्रम को बड़े उत्साह से देखा जायेगा तथा उन्होंने पूरे जनपद के छात्र-छात्राओ तथा अभिभावकों से इस कार्यक्रम को देखने की अपील की है।
✍️ ब्यूरो रिपोर्ट : आलोक मालपाणी बदायूं ✍️