प्रयागराज | उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षा 2024 में इस बार 55 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे। यूपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं में पंजीकरण के लिए अंतिम तिथि 10 सितंबर तय की थी। तय तिथि तक कुल 55,03,863 ने पंजीकरण कराया। पिछले साल की तुलना में इस बार करीब साढ़े तीन लाख विद्यार्थियों की संख्या में कमी आई है। पिछले वर्ष यूपी बोर्ड में पंजीकृत छात्रों की संख्या 58,67,398 थी।
इस बार हाईस्कूल में 29,54,034 विद्यार्थियों ने परीक्षा फॉर्म भरा है। इसमें संस्थागत विद्यार्थियों की संख्या 29,42,916 है और व्यक्तिगत विद्यार्थियों की संख्या 11,120 है। वहीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए परीक्षा फॉर्म भरने वाले विद्यार्थियों की कुल संख्या 25,49,827 है। इसमें संस्थागत विद्यार्थियों की संख्या 24,08,479 है। व्यक्तिगत विद्यार्थियों की संख्या 1,41,348 है। वहीं, 9वीं और 11वीं में अग्रिम पंजीकरण कराने वाले कुल विद्यार्थियों की संख्या 52,75,600 है। इसमें 9वीं में अग्रिम पंजीकरण कराने वाले विद्यार्थियों की संख्या 27,51,807 और 11वीं में अग्रिम पंजीकरण कराने वाले विद्यार्थियों की संख्या 25,23,793 है।
2018 से लगातार घट रही छात्र संख्या, पिछले साल मारा था उछाल
यूपी बोर्ड में छात्रों की संख्या 2018 से लगातार कम हो रही थी, लेकिन कोरोना के बाद 2023 में बोर्ड परीक्षा के लिए पंजीकृत छात्र-छात्राओं की संख्या में अचानक से उछाल आ गया। 2018 में 66,39,268 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। जो 2019 में घटकर 57,95,756 हो गई।
2020 में यह संख्या पहले के मुकाबले घटकर 56,10,819 और 2022 में 51,92,616 तक पहुंच गई। इसके बाद 2023 में बोर्ड ने परीक्षा फार्म भरने की कई बार तिथि बढ़ाई थी, इसका नतीजा यह रहा कि दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा में पंजीकृत परीक्षार्थियों की संख्या में उछाल आया और वह 58,67,398 तक पहुंच गई थी।