प्रयागराज । राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद यानी एनसीटीई की 28 जून 2018 की अधिसूचना सुप्रीम कोर्ट से खारिज होने के बाद डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजूकेशन यानी डीएलएड को लेकर प्रतियोगियों में उत्साह बढ़ गया है।
इसको देखते हुए परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय की ओर से पांच साल बाद निजी डीएलएड कॉलेजों को संबद्धता देने के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इसके पहले मार्च 2018 में 2018-19 सत्र के लिए संबद्धता का आदेश जारी हुआ था। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय के सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने शुक्रवार को सूचना जारी करके एनसीटीई से मान्यता प्राप्त डीएलएड प्रशिक्षण संस्थान शैक्षिक सत्र 2024-25 से संबद्धता के लिए 20 अक्टूबर तक अपने जिले के डायट यानी जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान प्राचार्य कार्यालय में आवेदन करने का मौका दिया है।