रिपोर्ट:रजनीश कुमार
औरैया।जनपद औरैया में पुलिस अधीक्षक चारू निगम की अध्यक्षता में लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती एवं राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष में एकता दौड़ का आयोजन किया गया इस दौड़ का उद्देश्य लोगों में एकता और अखंडता तथा शारीरिक दक्षता को स्वस्थ रखने के उपलक्ष में कराई गई प्रतियोगिता, पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने बताया कि जनपद औरैया में प्रति माह इसी तरह की एक प्रतियोगिता अवश्य होनी चाहिए जिससे शरीर को स्वस्थ बनाए रखा जा सके।
एकता दौड़ की प्रतियोगिता पुलिस लाइन से शुरू होकर,सुभाष चौराहे औरैया होकर गौरैया तालाब पर समापन की गई। इस प्रतियोगिता में जनपद तथा क्षेत्रीय लोगों ने लुफ्त उठाया।इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक दिगंबर सिंह कुशवाहा, सदर क्षेत्राधिकारी सुरेंद्रनाथ यादव ,ट्रैफिक क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार, कोतवाली प्रभारी प्रदीप मिश्रा, शिक्षा विभाग के बीएसए अनिल कुमार आदि संबंधित अधिकारी, पत्रकार बंधु व कर्मचारी मौजूद रहे।