उत्तर प्रदेश
सहसवान/बदायूं : डी पी महाविद्यालय द्वारा सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अन्तर्गत एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य यातायात जागरुकता अर्थात लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना था । कार्यशाला का आयोजन एआरपी राजन यादव के संरक्षण में हुआ। प्राचार्य डा० सिंधु ने यातायात के नियमों व सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित अपने अनुभव शेयर किए।
कार्यशाला प्रभारी मि० दिव्यांश सक्सेना के नेतृत्व में स्वयं सेवक एवं स्वयं सेविकाओं ने सड़क पर चल रहे वाहनों को चेक किया व उन्हें हेलमेट,सीट बेल्ट आदि के उपयोग की सलाह दी। स्वयं सेवक सेविकाओं में कार्यशाला में शोभा यादव, निखिल,रिया, काजल शर्मा, शिवानी, चांद मियां,शोबी, फरहा खान, हुमा बी, सोनम आदि ने प्रतिभाग किया।
✒️ Alok Malpani Editor in chief MD News Bareilly Zone