महराजगंज।उत्तर प्रदेश के योगी सरकार द्वारा उच्च शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत छात्र छात्राओं को डिजिटल रूप से शिक्षित करने और सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना चलाई जा रही है।इस योजना अंतर्गत विगत वर्षों के भाँति इस वर्ष भी सरकार 25 लाख युवाओं को फ्री स्मार्टफोन एवं टैबलेट का सौगात दे रही है।

इसी क्रम में महाराजगंज जनपद के युवाओं को नए साल में सरकार के तरफ से स्मार्टफोन/टैबलेट का तोहफ़ा मिलने जा रहा है।ऐसे में स्नातक, परास्नातक के वर्ष 2022 के अंतिम वर्ष के छात्रों को वितरण हेतु चयन किया गया है। जिन कालेजों द्वारा डिजिशक्ति पोर्टल पर वितरण हेतु डाटा लॉक कर दिया गया है। एवं उनकी हार्ड कॉपी जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में जमा हो गयी है।उनमें से जिले में वितरण के प्रथम चरण में सात कालेजों का चयन किया गया है।जिसमें पोर्टल पर विवरण हेतु 03 जनवरी से 05 जनवरी 2024 का समय दिया गया है। जारी कार्यलयी पत्र में वितरण संबंधी दिशा निर्देश भी दिए गए हैं।

1.रामरेखा राय गंगा राय महिला महाविद्यालय महराजगंज।

2.जवाहरलाल नेहरू पी जी कालेज महराजगंज।

3.राम प्रसाद सिंह पीजी कालेज सिसवां बाजार महराजगंज।

4.प्रभावती देवी मोती प्रसाद महाविद्यालय बेलवां टीकर महराजगंज।

5.मान्यवर काशीराम गौतम बुद्ध पीजी कॉलेज सौरह गोगी बाज़ार

6.मातारानी रुमाली देवी महिला महाविद्यालय नदुआ बाजार महराजगंज।

7.शीला देवी महाविद्यालय भेड़िया निचलौल महराजगंज।

महराजगंज जनपद से बहुआयामी समाचार से जुड़ने के लिए संपर्क करें-8858337755

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed