प्रयागराज। यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 में नकल माफिया पर नकेल कसने के लिए बोर्ड की तरफ से विशेष तैयारियां की जा रही हैं। 22 फरवरी से शुरू हो रही हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए वायस रिकार्डर युक्त करीब पौने तीन लाख सीसीटीवी कैमरों का प्रयोग किया जाएगा। इन सभी सीसीटीवी कैमरों का लिंक बोर्ड मुख्यालय के पास होगा।यूपी बोर्ड की परीक्षा में इस बार 56 लाख के करीब परीक्षार्थी हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे। नकल रोकने के लिए इस बार बोर्ड की तरफ से परीक्षा केंद्रों और विद्यालयों में बने स्ट्रांग रूम की निगरानी के करीब करीब पौने तीन लाख सीसीटीवी कैमरों की मदद लेने की तैयारी की जा रही है।
इसके साथ ही प्रयागराज स्थिति बोर्ड मुख्यालय और लखनऊ के शिविर कार्यालय में कमांड एंड कंट्रोल सेंटर भी स्थापित किया जाएगा। जिससे दोनों ही स्थानों से किसी भी समय किसी भी सेंटर के कक्षों का ऑनलाइन निरीक्षण किया जा सके।
कुल 8264 केंद्रों पर होगी परिक्षा
बोर्ड की तरफ से इस बार परीक्षा के लिए पूरे प्रदेश में कुल 8264 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इसमें सबसे अधिक परीक्षा केंद्र प्रयागराज क्षेत्रीय कार्यालय के अंतर्गत बनाया गया है। प्रयागराज क्षेत्रीय कार्यालय के अंतर्गत आने वाले जिलों में कुल 2408 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। इसके अलावा मेरठ क्षेत्रीय कार्यालय के अंतर्गत 1528, बरेली क्षेत्रीय कार्यालय 893, वाराणसी क्षेत्रीय कार्यालय 2084 और गोरखपुर क्षेत्रीय कार्यालय के अंतर्गत आने वाले जिलों में कुल 1351 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। इन सभी परीक्षा केंद्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों का लिंक बोर्ड मुख्यालय से जोड़ा जाएगा। जिससे 24 घंटे केंद्रों का निरीक्षण किया जा सके।
निगरानी को लेकर बोर्ड सचिव ने क्या कहा-
यूपी बोर्ड परीक्षा में नकल रोकने के लिए करीब पौने तीन लाख वायस रिकॉडिंग वाले सीसीटीवी कैमरों का इस्तेमाल करने की तैयारी है। इसके साथ ही बोर्ड मुख्यालय और लखनऊ के शिविर कार्यालय में भी कमांड एंड कंट्रोल सेंटर बनाया जाएगा। जिससे किसी भी समय प्रदेश के किसी भी केंद्र के कक्षों की ऑनलाइन निगरानी की जा सके। –दिव्यकांत शुक्ल सचिव, यूपी बोर्ड