संवाददाता:- मोहम्मद फैज़ान,
स्योहारा । त्रिनेत्र अनुसंधान एंव जाँच फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप कुमार के निर्देश अनुसार मुरादाबाद मंडल के अध्यक्ष आसिफ रईस ने स्योहारा जिला बिजनौर मिल्कीयान निवासी अरमान इकबाल को त्रिनेत्र अनुसंधान एवं जांच फाउंडेशन का जिला बिजनौर का युवा प्रकोष्ठ का जिला प्रभारी नियुक्त किया है और जिले में कमेटी गठित करने की जिम्मेदारी दी नवयुक्त जिला प्रभारी( बिजनौर )अरमानी इक़बाल ने राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप कुमार व मंडल अध्यक्ष आसिफ रईस का आभार व्यक्त करते हुए कहा संगठन में जो मुझे जिम्मेदारी दी है उसको मैं पूरी निष्ठा व ईमानदारी से निभाऊंगा अरमान इकबाल के जिला प्रभारी नियुक्त होने पर उनके शुभचिंतकों में खुशी का माहौल है।