आज 14 अप्रैल बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती ( समानता दिवस) के शुभ अवसर पर भारत की एकमात्र वैज्ञानिक सोच पर आधारित बहुआयामी राजनीतिक पार्टी के पदाधिकारियों के द्वारा संपूर्ण भारत में किए जा रहे या किए जाने वाले अतुलनीय कार्यों के साथ-साथ में उत्तर प्रदेश के समस्त 101 विभागों में पार्टी की ओर से भविष्य में कौन से वैज्ञानिक सोच पर किस तरीके के कौन कौन कार्य किए जाएंगे को लेकर संकल्प पत्र प्रकाशित किया है जो बहुत ही आश्चर्यचकित कर देने वाला है अन्य राजनीतिक पार्टियों के रुझान को आकर्षित करता है जिसके तहत प्राप्त जानकारी से यह संकल्प पत्र समस्त पदाधिकारियों के लिए निशुल्क रखा गया है जिसका प्रकाशन बहुआयामी प्रकाशक के माध्यम से किया गया है प्राप्त जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमान के एम आमिश जी ने बतलाया कि इस संकल्प पत्र को मुख्यता चार भागों में विभाजित किया गया है पहला भाग जिसके अंतर्गत पार्टी संवैधानिक रूपरेखा पार्टी पदाधिकारियों के बारे में उनके दायित्व कार्य अधिकार पार्टी स्ट्रक्चर रूपरेखा को समझाते हुए पार्टी के अंतर्गत बनाए गए 25 प्रकार के प्रकोष्ठ व प्रत्येक जनपद में 25 प्रकार के ब्लॉक तथा भारत के प्रत्येक प्रदेश में 100 समितियों को डिजाइन किया गया है पार्टी संकल्प पत्र के दूसरे भाग में पार्टी के माध्यम से संपूर्ण भारत में संविधान में वर्तमान भारत की स्थिति को देखकर जो परिवर्तन सुझाए गए हैं उसको लेकर वैज्ञानिक तर्क दिया गया है तथा तीसरे भाग में उत्तर प्रदेश के क्षेत्र विशेष व जनपद की समस्याओं व मांगों के अनुसार समस्त विभागो में हो रहे भ्रष्टाचार व समस्याओं का निराकरण अर्थव्यवस्था को देखते हुए सुझाया गया है अंत में संकल्प पत्र चार के भाग में पार्टी से जुड़ने वाले सदस्यों के कर्तव्य दायित्व अधिकार व सदस्यता नीति के बारे में बतलाया गया है साथ ही साथ यह भी बताया गया कि पार्टी सर्वप्रथम प्रदेश लेवल की पदाधिकारी की नियुक्ति के लेवल के लिए वैल्यू ऐडेड वोटिंग प्रणाली लेकर आ रही है संकल्प पत्र के अंत में विभिन्न प्रकार के पार्टी प्रारूप सदस्यता फॉर्म सदस्यता स्वागत पत्र को लगाया गया है अंत में पार्टी के द्वारा एक अपील अपने आप से की गई है यदि कर्तव्यों और संकल्प को पूरा ना किया गया तो क्या होगा आदि आदि


पार्टी का मानना है कि पार्टी निश्चित ही 1 दिन अपने संकल्प पत्र से विचाराधारा को उत्तर प्रदेश में भारत की संपूर्ण तहसील तक ग्रामीण लेवल तक पहुंचा कर एक चर्चा का विषय धनात्मक माहौल की ओर बनाएगी और जाति परिवार क्षेत्र विशेष के बंधन को तोड़ कर देश को विश्व गुरु बनाने हेतु समस्त साथी बहुआयामवादी विचारधारा का समर्थन करेंगे।
इसी के साथ पत्रकार बंधुओं का बहुत-बहुत धन्यवाद व आभार

By admin_kamish

बहुआयामी राजनीतिक पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *