रिपोर्ट:रोहित सेठ
वाराणासी के सेवापुरी आदर्श विकास खंड क्षेत्र के रामडीह गांव में ‘अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस’ के अवसर पर शनिवार को ग्राम्या संस्थान की ओर से ‘हर स्थान पर महिलाओं का समावेश और बराबरी’ थीम/विषय के तहत महिला सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें सैकड़ों की संख्या में महिलाएं शामिल हुईं।
ग्राम्या संस्थान की कार्यक्रम समन्वयक नीतू संह ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में जो हमारे हक की बात, हमारे सुरक्षा की बात, हमारे रोजगार की बात, हमारे अधिकार की बात करेगा हम उसी का समर्थन करेंगे। हमारी संस्था ग्राम्या संस्थान द्वारा इन सभी मुद्दों को लेकर चंदौली जिले के चकिया एवं नौगढ़ ब्लॉक और वाराणासी जिले के सेवापुरी ब्लॉक के चिन्हित ग्राम पंचायतों रामडीह गजेपुर, बसुहन चक, देईपुर, बड़ौरा, पचवार, ननिहारिपुर, बरनी, दानुपुर, रघुनाथपुर, ओदरहा, बसहूपुर आदि ग्राम पंचायतों में 7 मार्च से लेकर 12 मार्च तक इस तरह का महिला सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित कर महिलाओं को जागरूक किया जाएगा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सेवापुरी के बीपीएम अनूप कुमार मिश्रा ने अपने संबोधन में महिलाओं को उनके जीवन शैली के बारे में अवगत कराया तथा सरकारी स्वास्थ सेवाओं के बारे में जानकारी दी।
इस दौरान महिलाओं को शपथ दिलाया गया कि जो महिलाओं के हक और बराबरी, सम्मान और सुरक्षा की बात करेगा। महिलाएं लोकसभा चुनाव में उसी का समर्थन करेंगी। इस दौरान कार्यक्रम के दौरान नीतू सिंह, सुरेंद्र कुमार, घनश्याम, सीएचओ मनोरमा देवी, आशा सरिता देवी, मंजू देवी, मुन्नी देवी, विनीता देवी, किरन भारती, सीमा वर्मा सहित सैकड़ों महिलाएं शामिल रही।