सहसवान/बदायूं : पूरा मामला कोतवाली क्षेत्र के बिजली घर चौराहे, जहांगीराबाद चौराहे का है । सपा प्रत्याशी शिवपाल सिंह यादव की बदायूं से बबराला तक स्वागत समारोह था जिसमें सहसवान में सपा प्रत्याशी शिवपाल सिंह यादव को स्वागत में आए कई लोगो की जेब कट गई । जिसमें लोगों के जरूरी कागजात पैसे भी चले गए । पीड़ितों ने थाना पुलिस को तहरीर देकर की कार्यवाही की मांग की है ।
✒️ Alok Malpani Editor in chief. (MD News Bareilly Zone)