उपनिरीक्षक की इस कार्यवाई दोपाहिया वाहन चालक इधर-उधर भागते नजर आए।
उझानी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जनपद भर मे दोपहिया व चार पहिया वाहनों की सघन चेकिंग के दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक के आदेशानुसार तेजतर्रार उपनिरीक्षक वीरसिंह ने दो पहिया वाहनों की चेकिंग करने के साथ ही दोपहिया वाहन चालकों को कानून का पाठ पढाया। वही उपनिरीक्षक की इस कार्यवाई से दोपहिया वाहन चालकों मे दिन मे हड्कंप मचा रहा।
थाना उझानी प्रभारी निरीक्षक हरपाल सिंह बालियान के निर्देश पर तेजतर्रार उपनिरीक्षक वीर सिंह पुलिस बल के साथ उझानी नगर के अति व्यस्त चौराहे पर पहुंचे जहां फर्राटे भर रहे दोपाहिया वाहन चालकों के विरूद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाकर दोपाहिया वाहन स्वामियों के वाहन से सम्बंधित कागजात देखे तथा दोपाहिया वाहन स्वामियों द्धारा हेलमेट का प्रयोग न करने पर कडी आपत्ति जताई तथा चेतावनी दी कि अगर दुबारा हेलमेट प्रयोग करते नही पाए गए तो आप पर ट्रैफिक नियमों के विरूद्ध कडी कार्यवाई की जायेगी। उपनिरीक्षक की इस कार्यवाई से दोपाहिया वाहन चालक इधर-उधर भागते नजर आए।
✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी बदायूं