हिन्दू नववर्ष पर लिया गया हिन्दू राष्ट्र निर्माण का संकल्प .डॉ गीता रानी (हिंदू महासभा)

रोहित सेठ

नई दिल्ली , अखिल भारत हिन्दू महासभा ने देश भर में हिन्दू नववर्ष पर विविध कार्यक्रम आयोजित कर भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया । हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी ने देशवासियों को नव वर्ष पर शुभकामनाएं देते हुए उनके जीवन में खुशहाली , प्रगति और विकास की मंगलकामना की । 

  डॉ गीता रानी राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष अखिल भारत हिंदू महासभा ने कहा  भारत स्वाभाविक रूप से हिन्दू राष्ट्र है , किंतू संवैधानिक रूप से हिन्दू राष्ट्र घोषित करवाना वर्तमान समय की सबसे बड़ी आवश्यकता है । डॉक्टर गीता रानी  ने भारतीय नववर्ष को हिन्दू एकता दिवस के रूप में मनाया । उन्होंने कहा कि विदेशी नववर्ष एक जनवरी के आवरण में भारतीय नववर्ष का उत्साह कम होता रहा है । हमे जरूरत है कि हम विदेशी नववर्ष की दासता से मुक्त होकर भारतीय नववर्ष को उत्साहपूर्वक मनाए डॉक्टर गीता रानी ने देशवासियों को भारतीय नववर्ष की शुभकामनाए दी । उन्होंने कहा कि नववर्ष पर हिन्दू समाज को जातिवाद और भाषावाद से ऊपर उठकर राष्ट्र की एकता और अखंडता को मजबूत बनाने का संकल्प लेना होगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *