रिपोर्ट राहुल राव


भादवामाता-मध्यप्रदेश। मालवा की वैष्णो देवी महामाया भादवामाता के प्रांगण में वसीटा धोबी समाज का भादवामाता में तीसरा सामुहिक विवाह सम्मेलन रविवार को पाटीदार समाज की धर्मशाला पर संपन्न हुआ । जिसमें 20 नव युगल जोड़ो ने अग्नि के सात फेरे लेकर जीवन भर साथ देने का संकल्प लिया । सुबह 7 बजें गणपति स्थापना व बारातों आगमन के साथ प्रारंभ हुआ विवाह सम्मेलन समापन 4 बजें विदाई समारोह तक चलता रहा । 10 बजे तोरण एवं 11 बजें वरमाला संस्कार हुए । सवा 12 बजे प्राणिग्रहण संस्कार गायत्री परिवार द्वारा संपन्न कराया गया । 3 बजे मुख्य अतिथियों का आगमन स्वागत एवं नवयुवक को आशीर्वाद प्रदान करने का कार्य संपन्न हुआ ।

शाम 4 बजे बारातों को विदाई दी गई सामूहिक सम्मेलन समिति द्वारा विगत 5 माह से समाज के गांव-गांव और घर-घर जाकर समाज जनों को सम्मेलन में बढ़-चढ़कर सहयोग राशि प्रदान करने व आयोजन को सफल बनाने हेतु प्रयास किए गए । सामुहिक विवाह सम्मेलन समिति के अध्यक्ष श्री किशोर जी वसीटा व सकल पंच वसीटा धोबी समाज भादवा माता अध्यक्ष श्री बगदीराम जी दसलानिया ने बताया कि माँ भादवा के आशीर्वाद एवं समाजजनों के सहयोग से आयोजन पूर्णतया सफल हुआ ।

आयोजन में नीमच मंदसौर रतलाम सहित राजस्थान के प्रतापगढ़ व चित्तौड़गढ़ जिलों व गुजरात से समाजजन उपस्थित हुये । सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति की ओर से सभी नव युगल जोड़ों को उपहार स्वरूप साफा, चांदी कि अंगूठी, सोने का मंगलसूत्र (मोहन माला), सोने का नाक का कांटा, दुल्हन के चुनरी, पलंग, आमारी, सिलाई मशीन, कुलर, बिस्तर, पायजेब, बिछिया, सहित 21 बर्तन दिए गए । साथ ही बड़ी संख्या में समाजजनों वर वधुओं को उपहार दिये ।
कार्यक्रम के सफल आयोजन पर समस्त जमीनीस्तर पर कार्य करने वाले सामाजिक कार्यकर्ताओं का आभार श्री जुगल किशोर जी नागौरा-संरक्षक, श्री ओमप्रकाश चंडावला- कोषाध्यक्ष, श्री मुकेश लखानिया-सचिव, श्री शिवम चण्डावला-मिडिया प्रभारी, श्री नन्द किशोर जी चण्डावला, श्री दुलीचंद जी दरकुनिया, श्री किशोर जी खाटवा, श्री पप्पू जी एणिया, श्री समरथ जी गोयल, श्री कारूलाल जी खाटवा, श्री संतोष जी खजुरिया, श्री मनीष जी बघेरिया, श्री धीरज जी बघेरिया, श्री रितेश जी कनावर, श्री मनोहर जी विजवा आदि का आभार सकल पंच वसीटा धोबी समाज सम्मेलन समिति द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *