लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु मतदान कार्मिकों के प्रथम प्रशिक्षण का दूसरा दिन।
रोहित सेठ
आज कुल 70 मतदान कार्मिक अनुपस्थित पाये गये।
अनुपस्थित कर्मचारी कल उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त नहीं करते हैं तो निर्वाचन आयोग की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कार्रवाई की जायेगी।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा आरएसएमटी के कक्ष में बैठक प्रशिक्षण प्राप्त किया गया।
वाराणसी। लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 को सकुशल संपन्न कराने हेतु मतदान कार्मिकों के प्रथम प्रशिक्षण के दूसरे दिन आज दिनांक 30 अप्रैल 2024 को उदय प्रताप कॉलेज परिसर स्थित उदय प्रताप इंटर कॉलेज, उदय प्रताप पब्लिक स्कूल एवं आरएसएमटी में दो पालियो मैं कुल 3040 मतदान कार्मिकों को प्रातः 10:00 बजे से अपरान्ह 1:00 बजे एवं अपराह्न 2:00 बजे से 5:00 बजे शाम तक प्रशिक्षण दिया गया।
आज तीनों प्रशिक्षण केंद्रों पर कुल 37 पीठासीन अधिकारी एवं 33 मतदान अधिकारी प्रथम अनुपस्थित पाये गये। कल दिनांक 29 अप्रैल 2024 को अनुपस्थित कुल 14 मतदान कार्मिकों द्वारा आज उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल द्वारा स्वयं प्रशिक्षण स्थल आरएसएमटी की कक्षा में बैठकर प्रशिक्षण प्राप्त किया।
मुख्य विकास अधिकारी/ प्रभारी अधिकारी कार्मिक वाराणसी हिमांशु नागपाल द्वारा आज अनुपस्थित समस्त कार्मिकों का आज दिनांक 30.4.24 का वेतन रोकने हेतु संबंधित विभागाध्यक्षों को निर्देशित करते हुये गया कहा गया कि अनुपस्थित कर्मचारी कल दिनांक 01.05.2024 को उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त नहीं करते हैं तो अनुपस्थित कर्मचारियों के विरुद्ध निर्वाचन आयोग की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराकर अवगत कराने हेतु समस्त विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया।