लोकसभा चुनाव का परिणाम जनता जनार्दन का फैसला।
रोहित सेठ
पक्ष व विपक्ष दोनो शांति व्यवस्था बनाने रखे -पद्माकर सिंह सोनी(जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष – उ. प्र)
वाराणसी लोकसभा सीट पर बीजेपी ने एनडीए गठबंधन के सहयोगियों के साथ पूरी रणनीति बनाकर चुनाव लड़ा था लेकिन चुनाव के नतीजे बताते हैं कि उसे यहां पर कांग्रेस और सपा गठबंधन से जबरदस्त टक्कर मिल रही है।
उत्तर प्रदेश जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पद्माकर सिंह सोनी ने लोकसभा चुनाव के परिणाम को जनता जनार्दन का फैसला बताते हुए पक्ष और विपक्ष दोनो पार्टियों को परिणाम के उपरांत शांति व्यवस्था बनाने की अपील की
साथ ही पत्रकारों से बताया कि अभी लोग जानते हैं कि इस बार जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव से अपने आप को दूर रखा था और विकास तथा भ्रष्टाचार एवं सुशासन पर अपने मतदाताओं से मतदान को कहा था
बीजेपी के नेता चुनाव का ऐलान होने से 6 महीने पहले ही इस बात का दावा कर रहे थे कि उनका लक्ष्य उत्तर प्रदेश में सभी 80 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल करने का है और पार्टी ने अपनी चुनावी गणित इसी हिसाब से तैयार की थी लेकिन ऐसा नतीजों या रुझानों में ऐसा होता नहीं दिख रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ ही पार्टी के तमाम बड़े नेताओं ने जबरदस्त चुनाव प्रचार किया था।
अगर रुझान/नतीजे सही साबित होते हैं तो यह निश्चित रूप से उत्तर प्रदेश में इंडिया गठबंधन और विशेषकर समाजवादी पार्टी को ताकत देगा जबकि भाजपा के लिए बड़े झटके की तरह होगा क्योंकि बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व के लिए उत्तर प्रदेश बहुत अहम है।