जिले के 52 केंद्रों पर शान्तिपूर्वक संपन्न हुई बी.एड. प्रवेश परीक्षा, 86.6 प्रतिशत रही उपस्थिति।

रोहित सेठ

काशी विद्यापीठ के कुलपति प्रो. ए.के. त्यागी एवं कुलसचिव डॉ. सुनीता पाण्डेय ने किया परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण

वाराणसी। उ.प्र. संयुक्त प्रवेश परीक्षा बी.एड.- 2024 रविवार को वाराणसी जिले के 52 परीक्षा केन्द्रों पर दो पालियों में (पूर्वाह्न 900 बजे से 12:00 बजे तक तथा अपराह्न 2:00 बजे से 5:00 बजे तक) संपन्न हुई। प्रवेश परीक्षा में प्रथम पाली में 22385 अभ्यर्थी उपस्थित एवं 3467 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। वहीं द्वितीय पाली में 22386 अभ्यर्थी उपस्थित एवं 3466 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। कुल 86.6 प्रतिशत उपस्थिति रही।

प्रवेश परीक्षा नकलविहीन एवं शुचितापूर्ण सम्पन्न कराने के उ‌द्देश्य से काशी विद्यापीठ के कुलपति प्रो. आनन्द कुमार त्यागी ने जगतपुर पी.जी. कालेज, गंगापुर परिसर, भैरोतालाब परिसर, मानविकी संकाय, समाज विज्ञान संकाय, हरीश्चन्द्र पी.जी.कालेज, उदय प्रताप कालेज, राजकीय महाविद्यालय, पलहीप‌ट्टी परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया।

वहीं, काशी विद्यापीठ की कुलसचिव एवं उ.प्र. संयुक्त प्रवेश परीक्षा बी.एड.-2024 की नोडल अधिकारी डॉ. सुनीता पाण्डेय ने राजकीय महिला इंटर कॉलेज, भारतीय शिक्षा मन्दिर इंटर कॉलेज, जे.पी. मेहता इंटर कॉलेज, कमलापति त्रिपाठी ब्याएज इंटर कॉलेज, कटिंग मेमोरियल इंटर कॉलेज, सुधाकर महिला इंटर कॉलेज, बसन्त थियोसाफिकल हायर सकेण्ट्री स्कूल, सी.एम.एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज, दुर्गाचरण गर्ल्स इंटर कॉलेज आदि परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया गया।

सूचना नोडल समन्वयक प्रो. नलिनी श्याम कामिल एवं नोडल समन्वयक-वाराणसी डॉ. दुर्गेश कुमार उपाध्याय ने बताया कि प्रवेश परीक्षा सकुशल सम्पन्न कराने के लिए आयोजक विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि, विश्वविद्यालय के स्थानीय प्रतिनिधि, जिला प्रशासन द्वारा नामित स्टैटिक मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट, नोडल अधिकारी, नोडल समन्वयक, नोडल समन्वयक-वाराणसी, उप नोडल अधिकारी-जनपद की नियुक्ति की गयी थी, जिनके पूर्ण सहयोग से प्रवेश परीक्षा शान्तिपूर्वक एवं शुचितापूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई। बताया कि नोडल केन्द्र से सम्बद्ध वाराणसी के अतिरिक्त अन्य जिलों चन्दौली, सन्त रविदास नगर (भदोही), मिर्जापुर एवं सोनभद्र में भी प्रवेश परीक्षा शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *