चीफ प्रॉक्टर प्रो दिनेश कुमार गर्ग “साहित्य संस्कृति संकाय” के नवीन संकायाध्यक्ष नियुक्त– कुलसचिव ।

रोहित सेठ

प्राचीन राजशास्त्र एवं अर्थशास्त्र के उद्भट विद्वान,विभागाध्यक्ष तथा चीफ प्रॉक्टर प्रो दिनेश कुमार गर्ग को अधिनियम की धारा- 27(4)के अधीन
साहित्य संस्कृति संकाय का नवीन संकायाध्यक्ष पद पर कुलपति के स्वीकृत पर नियुक्त किया गया।यह कार्यकाल दिनाँक 16 जून 2024 से तीन वर्षों तक के लिए प्रभावी होगा।
उनके इस नियुक्ति पर कुलपति प्रो बिहारी लाल शर्मा ने शुभकामनाएं और बधाई देते हुए कहा कि प्रो गर्ग के प्रशासनिक अनुभव के आधार पर उनकी सहजता और सादगी से संकाय के अंतर्गत सभी विभाग उत्तरोत्तर वृद्धि करते हुए नवाचार की गति को बढ़ाया जाएगा।
23 जनवरी 2005 से इस विश्वविद्यालय की यात्रा प्रारम्भ कर प्राचीन राजशास्त्र अर्थशास्त्र विभाग में सहायक प्राध्यापक पद नियुक्त होकर 2017 मे सह आचार्य (एसोसिएट प्रोफ़ेसर) के रूप में प्रोन्नत हुए तथा 2017 में ही प्राचीन राजशास्स्त्र अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष पद को सुशोभित करते हुए साथ ही अनेक प्रशासनिक पदों में जैसे कि एन•सी•सी• अधिकारी एन•एस•एस• का समन्वयक तथा सहायक प्राक्टर,सहायक छात्र कल्याण संकायाध्यक्ष,ओएसडी यूजीसी एवं 2022 में चीफ़ प्रॉक्टर के पद को ग्रहण कर इस संस्था के अभ्युदय एवं उत्थान में अपने प्रशासनिक कार्यो से परिसर में शान्ति एवं अनुशासन का वातावरण निर्मित हुआ है।इसके साथ डॉ गर्ग से जनवरी 2020 में प्रोफ़ेसर पद पर प्रोन्नत होकर प्रोफेसर गर्ग के में आसीन हुये।आप ने दस से अधिक ग्रंथों व 35 से अधिक शोधपत्र का लेखन किया है,आपको अनेक स्थानीय एवं राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित किया गया यथा चाणक्य शास्त्र भूषण ,संस्कृत भूषण धर्मरत्न,काशी विद्वद्भूषण आदि।
इस संकाय को आदर्श संकाय के रूप में निर्मित किया जाएगा—
प्रो दिनेश कुमार गर्ग ने कहा कि इस संकाय को सम्पूर्ण संकाय के अध्यापकों के साथ मिलकर सामंजस्य के साथ कुलपति महोदय के दिशा-निर्देश के आधार पर एक समृद्ध एवं आदर्श संकाय के रूप में निर्मित किया जाएगा। इस संस्था के अभ्युदय एवं संवर्धन में हम सभी कार्य करेंगे।
आज कुलसचिव राकेश कुमार ने इस आशय का आदेश निर्गत करते हुए जानकारी दिये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *