🔵उ प्र शासन, उच्च शिक्षा विभाग एवं लखनऊ विश्वविद्यालय के दिशानिर्देशों के अनुपालन में दशम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2024 के अवसर युवराज दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मनाया गया योग दिवस।
रिपोर्ट:क्राइम ब्यूरो मनोज मिश्रा
लखीमपुर-खीरी के स्वर्ण जयंती हाल में प्रातः 7:00 बजे से योगाभ्यास एवं विचारगोष्ठी का आयोजन किया गया। योगाचार्य रामदीन राठौर, विशाल द्विवेदी, प्रिंस बरनवाल ने शिक्षकों, कर्मचारियों व राष्ट्रीय सेवा योजना, एन सी सी तथा रोवर्स रेंजर्स के वोलेंटियर्स को सूर्य नमस्कार, ताड़ आसान, वृक्ष आसान, त्रिकोण आसान, शिथिलासन, गौमुख तथा भ्रामरी आसन आदि का अभ्यास कराया तत्पश्चात विचारगोष्ठी में रहने के लिए सभी प्रकार के आसनों का भी महत्व बताया गया।
योगाभ्यास कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य प्रोफेसर हेमंत पाल ने बताया कि स्वयं और समाज के लोगों की स्वस्थ जीवन शैली लिए अपनी दिनचर्या में शामिल करें । योग भारतीय संस्कृति को प्राचीन काल से ही गति देता आ रहा है और आज भी नई संकल्पनाओं के साथ भारत ही नही विश्व संस्कृति को गति दे रहा है। योगाभ्यास कार्यक्रम का संचालन चीफ़ प्रॉक्टर प्रो. सुभाष चन्द्रा व डॉ. अमित सिंह ने किया। इस अवसर पर शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी डॉ अशोक कुमार सहित महाविद्यालय के शिक्षक, प्रो. डी के सिंह, प्रो. विशाल द्विवेदी, प्रो. नूतन सिंह, प्रो. एस के पांडेय, मो. आमिर श्री दीपक बाजपेयी श्री विजय प्रताप सिंह, मोहम्मद नजीफ, श्री रचित वर्मा, श्री सौरभ वर्मा के साथ साथ एन.सी.सी, एन.एस.एस, रोवर रेंजर की यूनिट व समस्त विभागों के छात्र एवं छात्राओं के साथ लगभग 550 लोगों ने प्रतिभाग किया।