रिपोर्टर रजनीश कुमार

औरैया – अजीतमल कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गोहानी खुर्द निवासी कुंवर सिंह पुत्र मोहन सिंह उम्र 39 वर्ष की अचानक हालत बिगड़ने पर परिजन आनन फानन में सीएचसी अजीतमल लाए जहां देखते ही डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार परिजनों का आरोप है कि कल मृतक अपनी खेती किसी को बेचकर आया था, लेकिन वह घर पर कुछ भी पैसे नहीं लाया। घर आने पर पत्नी को बताया कि सीने में दर्द है अचानक हालत बिगड़ने पर परिजन अजीतमल अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। आपको बताते चलें मृतक की पत्नी पूजा यादव पुत्री राम बहादुर यादव रूरा कानपुर देहात पत्नी कुंवर सिंह ने आरोप लगाया कि पति के साथ अनहोनी ना हुई हो, वही मृतक की बहिन ने आरोप लगाया कि भाई के साथ कुछ गलत न हुआ हो इसके लिए शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मृतक के 5 नाबालिक लड़के है जिसमें एक बच्चा केवल 14 दिन का है।सौरभ 12 वर्ष ,सूरज 10 वर्ष,चेतन 8 वर्ष ,नंदू 3 वर्ष का जन्म दिन भी जन्म दिन था और उत्तम 14 दिन है। नाबालिक बच्चे और पत्नी की देखभाल के लिए दूसरा मदद फिर भी नहीं है पीड़ित पर जिन्होंने परिजनों ने उच्च अधिकारियों से मृतक की खेती वापस कर उसको और उसके बच्चों का भरण पोषण के लिए मदद की गुहार लगाई। लोगों ने बताया कि सुबह 11 बजे अजीतमल तहसील में खेत बेचने गए थे शाम 6 बजे वापस आए,रात्रि करीब 8 बजे नहाने के लिए जा रहे थे तभी नाक से खून निकलने पर गिर गए, परिजनों के द्वारा आनन फानन में सीएचसी अजीतमल लाया गया जहां डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। परिजनों का आरोप है कि खेत बेच कर घर आते समय कही किसी ने कुछ अप्रिय घटना न कारित कर दी हो। मृत्यु की सूचना गुड्डू परिजनों ने फोन से 112 को कर दी। मौके पर पुलिस पहुंची शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि परिजनों की ओर से अभी कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है तहरीर प्राप्त होते ही कार्यबाइ की जाएगी।

By admin_kamish

बहुआयामी राजनीतिक पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *