ब्लॉक क्षेत्र सहसवान के गांव घूरनपुर के ग्रामीणों ने बिजली की समस्या को लेकर आज तहसील कार्यालय पहुंचकर उप जिलाधिकारी की गैरमौजूदगी में नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर बताया कि उनके गांव घूरनपुर पर लाइनमैन सतपाल खुली मनमानी कर रहे हैं जिससे बिजली उपभोक्ताओं को भीषण गर्मी के मौसम में भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है!

ग्रामीणों का कहना था कि लाइनमैन द्वारा गांव का ही एक लड़का प्राइवेट तरीके से लगा रखा है जोकि बिजली उपभोक्ताओं की लाइन काट देता है और प्रत्येक उपभोक्ता से 200 रुपए हर महीना मांगता है जबकि कनेक्शन धारकों पर किसी भी तरह का कोई बकाया नहीं है और हर महा उपभोक्ता अपने अपने बिल जमा करते हैं लाइनमैन द्वारा प्राइवेट रखे गए व्यक्ति तसररूफ पुत्र सुलेमान जोकि खुली मनमानी कर रहा है और प्रत्येक माह पैसे मांगते हैं अपनी अपनी लाइन जुड़वाने के लिए 600 रुपए एकत्रित किए तो तसररूफ ने 2000 रुपए मांगे जिसका उपभोक्ताओं ने विरोध किया तो लाइन मैंने लाइन जोड़ने से साफ इनकार कर दिया । ग्रामीणों ने कहा कि बिजली न मिलने से भीषण गर्मी के मौसम में भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है और कोई सुनने वाला नहीं ग्रामीणों ने लाइनमैन के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है
ज्ञापन देने वालों में मोहम्मद आरिफ, मोहम्मद सलातुल, विरासत, नासिर, इशरत, ग्राम प्रधान रफीक, सुलेमान, फिरोज, मोहम्मद नबी, सलीम अख्तर, साजिद, दानिश, सहित मौजूद रहे।

✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी बदायूं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *