महराजगंज। जनपद के निचलौल पोस्ट ऑफिस में विगत 45 दिनों से डॉक सेवाएं बाधित हैं।जानकारी के मुताबिक निचलौल पोस्ट आफिस में राऊटर खराब हो जाने से कंप्यूटर में इंटरनेट नही चल रहे हैं, जिससे डॉक सेवाएं पूरी तरह बाधित हो गयी है।वहीं प्रतिदिन सैकड़ो लोगों को पोस्ट ऑफिस से बिना काम हुए ही निराश होकर लौटना पड़ता है।
इसी बीच राखी का त्यौहार आने वाला है जिसके लिए बहने अपने से दूर/अन्य देश प्रदेश में रहने वाले भाईयों को डॉक के माध्यम से एक महीने या 15 दिन पहले से ही राखी भेजती हैं ऐसे में निचलौल पोस्ट ऑफिस में इस तरह की माइनर समस्या को पोस्ट मास्टर और विभागीय कर्मियों द्वारा बहुत बड़ा बताकर आज कल करके अपना पलड़ा झाड़ लिया जा रहा है।जबकि देखा जाय तो निचलौल पोस्ट ऑफिस में 6 पोर्ट वाला राऊटर लगा है जिसमें से तीन पोर्ट से कंप्यूटर को इंटरनेट से जोड़कर काम किया जाता है।परंतु इसी राऊटर की कीमत को विभागीय अफसरों द्वारा दो से ढाई लाख का बताकर देरी किया जा रहा है।वहीं जहाँ पोस्ट ऑफिस निचलौल की सेवाओं से ग्राहक खुशहाल नजर आते थे,तो आज पिछले डेढ़ महीने से सेवाएं बाधित होने से नाराज और निराश होकर लौट जाते है।

सेवाएं बाधित होने से क्या है प्रभाव-
निचलौल उप डाक घर की राऊटर मशीन खराब हो जाने से ग्राहकों को नया खाता खोलने,जमा करने,निकासी करने एवं अन्य जरूरत की सेवाएं नही मिल पा रही है।निचलौल के प्रतिष्ठित प्लाई एवं हार्डवेयर व्यापारी आलोक सरावगी ने कहा है कि सेवाएं लगभग डेढ़ महीने से बाधित होने से सभी को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

मामले में क्या कहते हैं पोस्ट मास्टर

जब MD न्यूज़ (बहुआयामी समाचार के राष्ट्रीय प्रभारी धर्मेन्द्र कसौधन द्वारा पोस्ट मास्टर दधिबल चौरसिया से मामले को लेकर बातचीत की गई तो उन्होंने अपने ट्रांसफर होने की जानकारी देते हुए कहा कि राऊटर खराब हो जाने से ऐसी दिक्कतें आ रही हैं,विभागीय अफसर दो से ढाई लाख का उपकरण बताकर आज कल किये हुए हैं।जैसे ही राऊटर लग जायेगा सभी सेवाएं बहाल कर दी जाएगी।वही पोस्ट मास्टर ने बताया कि उनका ट्रांसफर भी हो चुका है लेकिन निचलौल डॉक की सेवाएं पूर्व की भांति चुस्त और दुरुस्त करकर ही जायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *