रिपोर्टर मुकेश विश्वकर्मा
कानपुर देहात
नाबालिगो द्वारा यातायात नियमों के उल्लंघन तथा वाहनों से दुर्घटना किए जाने के कई प्रकरण सामने आए है, इन घटनाओं में आम जनजीवन संकटग्रस्त होने के साथ ही जनहानि की भी प्रबल संभावनाएं उत्पन्न होती है। कमिश्नरेट पुलिस द्वारा यातायात नियमों से पूरे जनपद में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
पुलिस उपायुक्त दक्षिण श्री रवीन्द्र कुमार द्वारा थाना गोविन्दनगर क्षेत्रान्तर्गत हरमिलाप मिशन स्कूल, रत्नलाल नगर में जाकर बच्चों को यातायात नियमों से अवगत कराया गया है तथा लगातार व्यापक स्तर पर बच्चों के अभिभावकों से भी बात की जा रही है, स्कूल प्रबंधन से भी अनुरोध किया गया कि वह भी अपने स्तर से अभिभावकों से वार्ता करके बच्चों को दो पहिया/चार पहिया वाहन प्रयोग न करने देने के सम्बन्ध में अवगत कर दें। इसके अतिरिक्त स्थानीय पुलिस के साथ ही यातायात प्रवर्तन टीमों द्वारा भी यातायात नियमों के उल्लंघन पर मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।
बाइट – श्री रविंद्र कुमार पुलिस उपायुक्त दक्षिण कानपुर नगर
कानपुर मुकेश विश्वकर्मा