रिपोर्टर रजनीश कुमार
औरैया –
समाजसेवी संगठन एक विचित्र पहल सेवा समिति रजि. औरैया द्वारा पर्यावरण संरक्षण को दृष्टिगत रखते हुए शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित सार्वजनिक स्थानों पर लक्ष्य-5100 पौधों के पौधारोपण हेतु निरंतर अभियान चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत आज दिनांक 8 अगस्त 2024 दिन गुरुवार को प्रातः 7 बजे समिति के सदस्यों द्वारा यमुना रोड पर स्थित टेलीफोन एक्सचेंज व आयकर कार्यालय प्रांगण में पौधारोपण अभियान चलाया गया, जिसके अंतर्गत पकड़िया, चितवन, कदम,आम, मधु कामिनी, गोल्ड मोहर, मोरपंखी, हरसिंगार, अशोक, गुलाब, नागचंपा, बेलपत्र, जामुन, गुड़हल, चांदनी आदि पौधों का खाद डालकर पौधा रोपण किया गया, पौधों के देखभाल की जिम्मेदारी परिसर के सुरक्षाकर्मी को सौंपी गई। पौधारोपण अभियान के अंतर्गत दूरसंचार विभाग के एसडीओ पवन कुमार वर्मा ने कहा कि पौधारोपण के उपरांत उनका लालन पालन नन्हे बच्चों जैसा होता हैं, पर्यावरण संरक्षण के लिए समिति द्वारा संचालित 5100 पौधों का जीवनधारा पधारोपण अभियान सराहनीय है। समिति के संस्थापक आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकेट ने कहा पेड़ पौधे हमें सदैव मुस्कुराने की शिक्षा प्रदान करते हैं। उन्होंने कहा कि 5100 पौधों के लक्ष्य के सापेक्ष आज तक 4332 पौधों का पौधारोपण व वितरण किया गया, जबकि पौधारोपण अभियान लक्ष्य पूरा होने तक अनवरत जारी रहेगा। कार्यक्रम संयोजक पर्यावरण प्रहरी मनीष पुरवार (हीरु) द्वारा पौधारोपण अभियान के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के पौधे निःशुल्क उपलब्ध कराये जा रहे हैं। पौधारोपण अभियान में प्रमुख रूप से समाजसेवी राजीव पोरवाल (रानू), पवन कुमार वर्मा, आनंद आर्य, देवेंद्र आर्य, अनूप बिश्नोई, हिमांशु दुबे, कृष्णकांत, सतीश चंद्र पोरवाल, पर्यावरण प्रहरी मनीष पुरवार (हीरु), आनन्द नाथ गुप्ता आदि पर्यावरण प्रेमी मौजूद रहे।