रिपोर्टर दाबिर् सिद्दीकी
लखनऊ-:सामाजसेवी, रंगकर्मी, नाटय गुरु और थियटर एंड फिल्म वेल्फेयर एसोसियशन के सचिव दबीर सिद्दीकी ने आज हजरतगंज लखनऊ स्थित दिलीपपुर टॉवर से एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश जो कला एव संस्कृति के लिए उत्तर प्रदेश ही नही संपूर्ण भारत मे अपना परचम लहरा रहा है, ज्ञातव्य हो कि संस्कृति विभाग के अधीनस्थ उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी के वर्तमान निदेशक डॉ शोभित नाहर भष्ठाचार घोटाले और कमीशन खोरी मे लिप्त होकर अकादमी के संत गाडगे प्रेक्षाग्रह को रेपटवा के व्यावसायिक कार्यक्रम में निशुल्क आवंटन कर रहे हैं जबकि संस्कृति विभाग के नियमानुसार व्यावसायिक कार्यक्रम को सहयोग नही दिये जाने का नियम है और आयोजित प्रायोजित कार्यक्रमो के लिए कमेटी भी बनी हुई है उसके बाद भी रेपटवा के व्यावसायिक कार्यक्रम को वर्ष 2023-24 में सितंबर / अक्टूबर व 2 और 3 मार्च और वर्ष 2024-25 मे 13 व 14 जून व 10 अगस्त के लिए निशुल्क संत गाडगे प्रेक्षाग्रह देने के साथ ही संस्कृति विभाग के द्वारा लाखों रुपये का भुगतान भी किया गया है जबकि संस्कृति विभाग और आयोजित प्रायोजित कार्यक्रमो के लिए कमेटी के सभी महान भाव के द्वारा अन्य व्यावसायिक कार्यक्रम मे सहयोग नही दिया जाता है इसी प्रकार से सामाजसेवी, रंगकर्मी, नाटय गुरु और थियटर एंड फिल्म वेल्फेयर एसोसियशन के सचिव दबीर सिद्दीकी के द्वारा भी लगभग दो वर्षो वर्ष 2023-24 व वर्ष 2024-25 मे दिये गये समस्त आवेदन और संस्कृति विभाग के अधीनस्थ सभी संस्थाओ के द्वारा किसी भी प्रकार का कोई भी कार्यक्रम य़ा सहयोग नही दिया गया और इसी पद्धति में उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी के वर्तमान निदेशक डॉ शोभित नाहर जो भष्ठाचार घोटाले और कमीशन खोरी मे लिप्त है उनको भी 2 व 3 अगस्त 2024 के लिए अकादमी के सयुक्त तत्वावधान मे नाटक मिस आलूवालिया और लाहोल बिला कूबत के मंचन हेतु दिनाक 8 जुलाई 2024 को बाल्मीकि प्रेक्षाग्रह निशुल्क आवंटन किये जाने के लिए आवेदन करने के बाद भी नही दिया गयाI
इस तरह के भष्ठाचार घोटाले और कमीशन खोरी आदि के लिए सामाजसेवी, रंगकर्मी, नाटय गुरु और थियटर एंड फिल्म वेल्फेयर एसोसियशन के सचिव दबीर सिद्दीकी ने बताया कि बहुत जल्दी ही उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी संस्कृति विभाग के उपरोक्त मुद्दों पर GPO पर धरना प्रदर्शन किया जायेगा
दबीर सिद्दीकी सामाजसेवी, रंगकर्मी, नाटय गुरु सचिव, थियटर एंड फिल्म वेल्फेयर एसोसियशन