रिपोर्टर रजनीश कुमार
अटसू
अमर सक्सेना पुत्र प्रमोद सक्सेना उम्र लगभग 22 बर्ष निवासी लोहिया नगर अटसू मोटर साइकिल मिस्त्री का कार्य करता था जो रविवार दोपहर 12 बजे शिंघी राम पुर कावड़ चढ़ाने अपने साथियो के साथ गया था । शिंघी राम पुर कावड़ चढ़ाने के बाद दिवकली मंदिर पर कावड़ का जल चढ़ाने गया था।दिवकली से जल चढ़ा कर अटसू अपने घर आ रहा था रास्ते में मुरादगंज हाइवे पर मोटर साइकिल का बैलेंस बिगड़ने से मोटर साइकिल मौके पर डिवाइडर से टकरा गई और एक्सीडेंट हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की साहयता से अमर को औरैया जिला अस्पताल लेकर गए। जन्हा हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने कानपुर के लिए रिफर कर दिया था।कानपुर ले जाते समय अकबर पुर रास्ते में ही मृत्यु हो गई। बताया जा रहा है की जबड़े में अधिक चोट आई थी। अमर सक्सेना 22 बर्ष, अंजली 18 बर्ष चेन्नई नेवी में सेवा रत है।, आमिनी 16 बर्ष, जयपाल 14 बर्ष अभय 12 बर्ष अमर तीन भाई और 2 वहिनो में सबसे बड़ा था। अमर के पिता किसान थे। शव को ककोर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। अमर के साथ में विकास उम्र लगभग 18 वर्ष पुत्र रज्जन कुशवाह पूर्व सभासद नगर पंचायत अटसू एक ही मोटर साइकिल पर सवार थे। विकास को हल्की फुल्की पेरो में चोट आई थी। जो अब सही है