सातवा कार्यक्रम तीन दिवसीय सोहर गीत के कार्यक्रम का समापन एवं जन्माष्टमी उत्सव मनाया गया।

रोहित सेठ

श्वेता शिल्प कला केंद्र व भारत विकास परिषद सृजन शाखा के तत्वाधान में सस्कृति सप्ताह के अंतर्गत सातवा कार्यक्रम तीन दिवसीय सोहर गीत के कार्यक्रम का समापन एवं जन्माष्टमी उत्सव मनाया गया।
आज श्वेता शिल्प कला केंद्र व भारत विकास परिषद सृजन शाखा के तत्वाधान में संस्कृती सप्ताह के अंतर्गत सातवां कार्यक्रम तीन दिवसीय सोहर गीत के कार्यक्रम का समापन एवं जन्माष्टमी उत्सव बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया। सर्वप्रथम सभी में वंदे मातरम गीत गाए डॉ माधुरी जी ने कविता केसरी और निधि अस्थाना को अंगवस्त्रम पहना कर के सम्मानित किया सुधा चौबे ने सोहर गीत और कृष्ण भजन के कार्यक्रम से लोगों का मन मोह लिया। कार्यक्रम प्रस्तुति में गणेश वंदना वह कृष्ण जी के गीत तनु के द्वारा प्रस्तुत किए गए। सपनों में रात में आया कोमल जी ने,मधुबन में जो कन्हैया पूजा देवी नेमैया यशोदा जूली जायसवाल नेमधुबन में जो बीवी जायसवाल ने कान्हा काटे मत कन्हैया चुटकी कोमल कुमकुम ने इन गीतों पर अपनी प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन श्वेता शिल्प केंद्र की डायरेक्टर डॉ माधुरी ने किया कार्यक्रम में विशेष सहयोग पूर्णिमा भावना वह वंदना ने किया धन्यवाद ज्ञापन भारत विकास परिषद सृजन शाखा की पदाधिकारी निधि अस्थाना और कविता केसरी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed