भारत विकास परिषद श्रद्धा शाखा द्वारा सेवा एवं संस्कृति सप्ताह का दसवां कार्यक्रम निशुल्क नेत्र जांच शिविर, निशुल्क मैडिकल कैंप एवं निशुल्क एनीमिया कैंप का आयोजन।

रोहित सेठ

भारत विकास परिषद श्रद्धा शाखा द्वारा सेवा एवं संस्कृति सप्ताह का दसवां कार्यक्रम निशुल्क नेत्र जांच शिविर, निशुल्क मैडिकल कैंप एवं निशुल्क एनीमिया कैंप का आयोजन श्री विमल चंद्र घोष मुक बधिर विद्यालय छोटी गैबी रथ यात्रा में प्रातः 9:30 बजे से आयोजित किया गया। सर्वप्रथम मां भारती व स्वामी विवेकानंद जी को नमन करते हुए वंदे मातरम कराकर अध्यक्ष राकेश जैन जी ने आए हुए सभी दायित्व धारी एवं शाखा सदस्यों का स्वागत एवं उद्बोधन किया।तत्पश्चात कार्यक्रम का प्रारंभ किया गया। निशुल्क नेत्र जांच शिविर में 70 बच्चों का जांच किया गया एवं जिन बच्चों में नेत्र से संबंधित कमी पाई गई उन्हें दवा का भी वितरण किया गया। इसके बाद निशुल्क मैडिकल कैंप में सभी बच्चों का परीक्षण किया गया एवं बच्चों को दवाएं उपलब्ध कराई गई।
निशुल्क एनीमिया कैंप में लगभग 45 बच्चियों का एनीमिया जांच किया गया एवं जिन बच्चों में रिपोर्ट के पश्चात कमी पाई जाएगी उन बच्चों को दवा का भी वितरण किया जाएगा। वहां उपस्थित सभी कर्मचारी, टीचर्स का भी मित्र जांच मेडिकल कैंप एवं एनीमिया की जांच की गई। उपस्थित सदस्यों में सविता जैन , महिला संयोजिका दीप माला सिंह जी, दादा सुबोध चंद्र राय जी, डॉ० सुदेश खन्ना जी सचिव विनीता सिंह एवं अन्य सदस्यों की गरिमामय उपस्थिति रही।

विशेष आभार दिनेश नवलगढ़िया जी का जिन्होंने बच्चों को दी जाने वाली दवाइयो की उपलब्धता कराई। विशेष आभार डॉ0 शिवी सिंह का जिन्होंने बड़े धैर्य के साथ उन बच्चों का सहयोग करके उन्हें उनकी भाषा में समझा कर उनका जांच किया एवं उन्हें दवाई दी। विद्यालय की प्रधानाचार्य अमृत दास गुप्ता जी का भी बहुत-बहुत धन्यवाद जिन्होंने प्रांगण की उपलब्धता करवाई।

आभार कार्यक्रम संयोजक:-
अनिल विक्रम जी, सुनीता विक्रम जी
डॉ० सुदेश खन्ना जी एवं पूनम खन्ना जी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *