रोहित सेठ
कुलपति प्रो बिहारी लाल शर्मा ने सीएम योगी से की भेंट , संस्कृत विश्वविद्यालय के चतुर्दिक् विकास पर चर्चा.— कुलपति प्रो बिहारी लाल शर्मा
माननीय मुख्यमंत्री ने यथाशीघ्र विश्वविद्यालय आने का संकल्प व्यक्त किया- कुलपति प्रो शर्मा..
कुलपति ने विश्वविद्यालय से प्रकाशित दुर्गासप्तशती एवं लोक माता गंगा की प्रति के साथ किया अभिनंदन–
वाराणसी। सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो बिहारी लाल शर्मा ने माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा संस्कृत विश्वविद्यालय एवं संबद्ध महाविद्यालयों के कक्षा प्रथमा से लेकर आचार्य पर्यंत छात्रवृत्ति देने के लिए आज लखनऊ में कालिदास मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्य नाथ से पुष्पगुच्छ,विश्वविद्यालय से प्रकाशित दुर्गासप्तशती,लोक माता गंगा एवं स्मृतिचिन्ह देकर स्वागत और अभिनंदन करते हुए शिष्टाचार भेंट की।
छठी कक्षा से लेकर आचार्य ( स्नातकोत्तर)पर्यन्त संस्कृत छात्रों को छात्रवृत्ति देने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया एवं संस्कृत के विकास की दृष्टि से लिये गये इस ऐतिहासिक निर्णय के लिये संस्कृत जगत् की ओर से विश्वविद्यालय में उनके सम्मान में अभिनन्दन कार्यक्रम करने के लिए माननीय मुख्यमन्त्री को दिया अनौपचारिक आमन्त्रण–
कुलपति प्रो बिहारी लाल शर्मा ने कहा कि संस्कृत एवं विद्यार्थियों के अभ्युदय एवं उत्थान के लिये अनवरत प्रयास की शृंखला में प्रथमा से लेकर आचार्य पर्यंत अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए छात्रवृत्ति की वृद्धि कर देने की घोषणा पर आज विश्वविद्यालय की तरफ से स्वागत और अभिनंदन किया गया है। इसके लिए विश्वविद्यालय में अभिनंदन करने के लिए आमंत्रित किया है।
विश्वविद्यालय के अभ्युदय एवं कार्य संस्कृति को विकसित करने का निर्देश–
कुलपति प्रो बिहारी लाल शर्मा ने बताया कि उस दौरान मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने विश्वविद्यालय की प्रगति से संबंधित विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चा करते हुए शिक्षा में गुणवत्ता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता, समर्पण एवं संबंद्ध शैक्षणिक संस्थानों के सतत सुधार एवं विकास के साथ-साथ विश्वविद्यालय के अभ्युदय की दृष्टि में सम्यक प्रयास हो तथा कार्यालयों में अनुशासित भाव से कार्य-संस्कृति को विकसित करने हेतु उनकी दूरदृष्टि व उनका शिव-संकल्प वास्तव में अभिनंदनीय तथा स्तुत्य है।
मुख्यमंत्री ने हरसंभव सहयोग का दिया आश्वासन-
कुलपति प्रो बिहारी लाल शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विश्वविद्यालय के सर्वविध- विकास के लिये अपेक्षित हर सम्भव सहयोग के अश्वासन के साथ-साथ विभिन्न विषयों के त्वरित समाधान हेतु सम्बद्ध अधिकारियों को निर्देश देते हुए यथाशीघ्र विश्वविद्यालय आने का संकल्प भी व्यक्त किया।विश्वविद्यालय में आने पर भौतिक रूप सेपुस्तकालय,पांडुलिपियों,छात्रावासों,प्रकाशन,संग्रहालय आदि का अवलोकन करेंगे, विभिन्न समस्याओं का समाधान तत्काल किया