रिपोर्टर – आकर्ष कुमार
बाघ को ट्रेंकुलाइज कर पकड़ने की मिली अनुमति टीम की गई गठित
उत्तर प्रदेश में कही भेड़िया तो कहीं बाघों का आतंक लगातार जारी है। वही लखीमपुर खीरी में बाघ ने आतंक मचा रखा है। किसान अपने खेतों तक अपनी फसलों को देखने नहीं जा पा रहे हैं। वहीं स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे भी स्कूल तक नहीं जा पा रहे हैं। थाना हैदराबाद क्षेत्र के इमलिया गांव निवासी किसान के ऊपर बाघ ने हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया था। मौत के बाद कुछ शायद परिजनों से वन मंत्री भी मिलने पहुंचे थे जहां उन्होंने आश्वासन दिया था। कि जल्द ही मुआवजा दिला दिया जाएगा। परंतु अभी तक परिजनों को मुआवजा भी नहीं मिला है। वही बात को ट्रेंकुलाइज कर पकड़ने के लिए अनुमति मिल गई है इसके लिए टीम भी गठित कर दी गई है।