यातायात नियमों का उलंघन करने वालों के काटे चालान

सूरज गुप्ता

सिद्धार्थनगर।

ट्रैफिक पुलिस ने रविवार को जिले के साड़ी तिराहे पर यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के चालान किए। जिसमें बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन व बिना सीटबेल्ट वाली गाड़ियों के चालान किए गए। साथ ही सड़क के किनारे वाहन खड़े करने वालों के भी चालान किए गए। यातायात प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पुलिस का चालान करना मकसद नहीं है, बल्कि वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना है। क्योंकि अधिकतर देखा गया है कि अधिक दुर्घटनाएं बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट और वाहन चलाते समय फोन का प्रयोग करने से हो रही हैं। इस पर यातायात पुलिस ने वाहन चालकों को जागरूक किया और कानून का उल्लंघन करने वालों के चालान भी किए गए। पुलिस ने यातायात नियमों को लेकर वाहन चालकों को जागरूक किया गया।इस मौके पर ट्रैफिक पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के 55 वाहनों का चालान करते हुए 61,500 रूपये शमन शुल्क की कार्यवाही किया गया।
यातायात प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस द्वारा सख्ती बरती जा रही है। पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्ती बरतते हुए रविवार को सिद्धार्थनगर जिले में 55 वाहनों के चालान किए गए। ट्रैफिक पुलिस की टीम ने बिना ड्राइविंग लाइसेंस, गलत पार्किंग, हेलमेट ना पहनने वालों, सीट बेल्ट ना लगाने वालों, बिना नंबर प्लेट वालों और वाहन चलाते समय फोन पर बात करने वालों व अन्य अधूरे दस्तावेज वालों के चालान काटे। यातायात पुलिस एसएचओ ने कहा कि नियम सभी के लिए एक बराबर है। इसकी उल्लंघन करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *