ee
दूल्हा नहीं लाया हार बिन दुल्हन लौटी बारात
अज़ान खीरी । थाना नीमगांव क्षेत्र के गांव नगरा में दूल्हा बारात लेकर पहुंच गया लेकिन दुल्हन के लिए हार नहीं लाया शादी के वक्त इसी को लेकर बात बिगड़ गई फिर क्या हुआ लड़की पक्ष ने शादी से इनकार कर दिया इसी बात को लेकर गांव में पंचायत बुलाई गई लेकिन सब बेनतीजा रहा बारात बिना दुल्हन ही लौट गई
मालूम हो कि नीमगांव कोतवाली क्षेत्र के गांव ढखिया बुजुर्ग क्षेत्र से बारात इसी क्षेत्र के गांव नगरा के लिए गई थी बताया जाता है कि बारात गांव में पहुंचते ही लड़की पक्ष के लोगों ने बारातियों का अच्छे से जमकर स्वागत सत्कार किया और जलपान कराया इसके बाद द्वारा चार के लिए बारात तैयार हो गई बारात लेकर दूल्हा लड़की पक्ष के दरवाजे पर पहुंच गया कुछ घंटों बाद विवाह की तैयारी शुरू हो गई चारों तरफ दोनों पक्षों में खुशियों का माहौल था गांव की तमाम महिलाएं व पुरुष दूरदराज से आये दोनों पक्षों के रिश्तेदार घर से बाहर तक मौजूद थे दूल्हे के पिता ने बताया कि लड़की पक्ष के घर वालों ने दूल्हे के पिता से लड़की के लिए हार लाने की बात की दूल्हे के पिता ने कहा झुलानिया झाले पायल सहित करीब 80,000 के जेवर लेकर गया था पर हार पर बात बिगड़ गई गांव में पंचायत शुरू हो गई पर लड़की का पिता मानने को तैयार नहीं हुआ रात भर पंचायत चली लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला सुबह 10वजे बारात बिना दुल्हन के अपने घर लौट गई वही दोनों पक्षों ने इस बात की जानकारी पुलिस को नहीं दी है