रिपोर्ट: राहुल राव
मध्यप्रदेश-नीमच। शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे संगठन ने विद्यालय के मार्ग पर अवैध अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सोपा, अतिक्रमणकर्ता से महिलाओं और छात्राओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिले की जावद तहसील के ग्राम सूवाखेड़ा के शिवसेना ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर जिला कलेक्टर के नाम अवैध अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर एक ज्ञापन सोपा। ज्ञापन में बताया कि ग्राम पंचायत सुवाखेड़ा में वार्ड नं. 02 नई आबादी में मेन रोड़ से गली नं. 01 में आने जाने के रास्ते पर लक्ष्मण पिता रूपा जी नायक निवासी- सुवाखेडा द्वारा अवैध अतिक्रमण कर रखा है। जिससे वार्ड के समस्त व्यक्तियों को आने जाने में परेशानी हो रही है, उक्त अतिक्रमण से सभी रहवासीयों को अत्यन्त परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, अतिक्रमण हटाने के संबंध में अनेक बार आवेदन दिये गये लेकिन अतिक्रमणकर्ता लक्ष्मण पिता रूपा नायक द्वारा गाली गलोच की जाती है। जबकि ग्राम पंचायत द्वारा मात्र 30 बाय 30 के पट्टा ही मिला हुआ है। 18/7/23 किन्तु अवैध अतिक्रमण कर रहवासियों को अत्यन्त परेशान कर रहा है।
अतिक्रमणकर्ता ने पत्थर खण्डों से मकान बनाकर कब्जा कर रखा हे। जबकि रास्ता पटवारी नक्शे में पास हे। लक्ष्मण नायक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रास्ता खुलवाकर भूमाफिया के खिलाफ कारवाई की जाए। एवं लडाई झगड़ा करने के कारण कोई भी कार्यवाही नही कर पा रहा है ।हमारे द्वारा पूर्व में भी इस संबंध में जिला कलेक्टर कार्यालय में जनसुनवाई में आवेदन प्रस्तुत किये लेकिन आज तक उसके विरूद्ध कोई सबकार्यवाही नही हो पा रही हैं। ज्ञापन सोपते समय शिवसेना के वरिष्ठ पदाधिकारी योगीराज रंजन स्वामी हरिश नायक, ओमप्रकाश भाटी, सुरेश राव आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।