बदायूँ : मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज के निर्देशों के क्रम में जनपद की ग्रामों में निर्मित कराए गए सरकारी इमारतों की गुणवत्ता का परीक्षण स्मिथ हैमर के द्वारा किया जाएगा। स्मिथ हैमर से किसी भी दीवार, फर्श की गुणवत्ता तुरंत मापी जा सकती है। इस अभियान का प्रारंभ गुरुवार को मुख्य विकास अधिकारी द्वारा विकासखंड जगत की ग्राम पंचायत खेड़ा बुजुर्ग के पंचायत भवन एवं सामुदायिक शौचालय की गुणवत्ता का परीक्षण करके पाया गया, जिसमें गुणवत्ता संतोषजनक नहीं पाई गई। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि जिस भी ग्राम पंचायत का निरीक्षण/भ्रमण किया जाए उसमें सरकारी इमारतों का निरीक्षण किया जाए।

मुख्य विकास अधिकारी द्वारा ये भी निर्देश दिए गए कि ग्रामों में एम आर एफ सेन्टर, तालाब, चारागाह आदि का निर्माण कराया जाए। ग्रामों में ठोस एवं तरल अपशिष्ठ के प्रबंधन की उचित व्यवस्था की जाए।

✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी (बरेली मंडल)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed