प्रेस नोट जनपद खीरी दिनांक 31.12.2024

सीएचसी मितौली भेजा गया तथा अभियुक्त गणों के कब्जे से दो अदद अवैध तमंचा 315 बोर,तीन अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व एक अदद खोखा कारतूस 315 बोर,तथा ग्राम सदर पुर मे हुई चोरी से सम्बन्धित 14300 रुपये चोरी की एक जोडी जेवरी(मोटी) सफेद धातु,कान का कुंडल पीली धातु,दो जोड़ी पायल सफेद धातु तथा लूट की घटना से सम्बन्धित माल एक पीठ्ठू बैग,एक अदद चश्मा,एक अदद डायरी,एक अदद चार्जर व 2000 रुपये तथा अभियुक्तों की जामा तलाशी से दो अदद मोबाइल फोन व घटना मे प्रयुक्त दो अदद मोटर साइकिल यू0पी0 31 बीसी 8030, यूपी 31 सीसी 9962 बरामद किया गया।

रिपोर्ट आकाश मिश्र
बहुआयामी समाचार

UP3105872262701AKM24071993
24OCT2024LMP001784

पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी, श्री गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी के निकट पर्यवेक्षण में सम्पूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना मैगलगंज पुलिस द्वारा दिनांक 29,30/12/2024 की रात्रि मे हुई लूट/चोरी का 24 घण्टे के अन्दर खुलासा करते हुए 4 नफर अभियुक्तों को पुलिस मुठभेड़ मे गिरफ्तार किया गया मुठभेड के दौरान एक अभियुक्त के पैर मे गोली लगी जिसे उपचार हेतु भेजा गया गिरफ्तारी व बरामदगी का विवरण निम्नवत है ।

दिनांक 31.12.2024 को रात्रि गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर मैगलगंज पुलिस टीम द्वारा 04 नफर अभियुक्त 01.रामजी पुत्र भोजपाल उम्र करीब 23 वर्ष निवासी ग्राम ढखौरा थाना मैगलगंज जनपद खीरी,02.राज पुत्र राजवीरपाल हाल निवासी कस्बा बरबर थाना पसगवां जनपद खीरी मूल निवासी ग्राम पड़री थाना उमरी जिला भिंड म0प्र0 उम्र करीब 22 वर्ष, 03.विमलेश पुत्र रामसरन निवासी कस्बा बरबर थाना पसगवां जनपद खीरी उम्र करीब 27 वर्ष, 04.अभिषेक सिंह उर्फ गोलू पुत्र पुनीत सिंह निवासी ग्राम सेमराजानीपुर थाना पसगवां जनपद खीरी उम्र करीब 20 वर्ष को गिरफ्तार किया गया मुठभेड़ के दौरान अभियुक्त रामजी पुत्र भोजपाल नि0ढखौरा थाना मैगलगंज जनपद खीरी के दांए पैर मे गोली लगी जिसे इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र पसगंवा भेजा गया जहाँ से अभियुक्त को इलाज हेतु जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया अभियुक्त रामजी उपरोक्त का इलाज जिला अस्पताल लखीमपुर खीरी मे चल रहा है । तथा अभियुक्त 05.कपिल पुत्र डब्बू कुमार निवासी ग्राम बेलहरा थाना पसगवां जनपद खीरी मौके से अन्धेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया अभियुक्तों के कब्जे से दो अदद अवैध तमंचा 315 बोर,तीन अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व एक अदद खोखा कारतूस 315 बोर,तथा ग्राम सदरपुर मे हुई चोरी से सम्बन्धित 14300 रुपये चोरी के एक जोडी जेवरी(मोटी पायल) सफेद धातु,कान का कुंडल पीली धातु,दो जोड़ी पायल सफेद धातु तथा लूट की घटना से सम्बन्धित माल एक पीठ्ठू बैग,एक अदद चश्मा,एक अदद डायरी,एक अदद चार्जर व 2000 रुपये तथा अभियुक्तों की जामा तलाशी से दो अदद मोबाइल फोन व घटना मे प्रयुक्त दो अदद मोटर साइकिल यू0पी0 31 बीसी 8030, यूपी 31 सीसी 9962 बरामद किया गया अभियुक्तों के विरुध्द नियमानुसार अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है

गिरफ्तार अभियुक्तों/पंजीकृत अभियोग का विवरण
1.रामजी पुत्र भोजपाल उम्र करीब 23 वर्ष निवासी ग्राम ढखौरा थाना मैगलगंज जनपद खीरी
(i).मु0अ0सं0 396/2024 धारा 331(6)/305(a)/317(2) बीएनएस थाना मैगलगंज जनपद खीरी
(ii).मु0अ0सं0 397/2024 धारा 309(4)/317(2) बीएनएस थाना मैगलगंज जनपद खीरी
(iii).मु0अ0स0 398/2024 धारा 109(1) बीएनएस 3/25 आर्म्स एक्ट (पु0मु0) थाना मैगलगंज जनपद खीरी

02.राज पुत्र राजवीरपाल हाल निवासी कस्बा बरबर थाना पसगवां जनपद खीरी मूल निवासी ग्राम पड़री थाना उमरी जिला भिंड म0प्र0 उम्र करीब 22 वर्ष
(i).मु0अ0सं0 396/2024 धारा 331(6)/305(a)/317(2) बीएनएस थाना मैगलगंज जनपद खीरी
(ii).मु0अ0सं0 397/2024 धारा 309(4)/317(2) बीएनएस थाना मैगलगंज जनपद खीरी
(iii).मु0अ0स0 398/2024 धारा 109(1) बीएनएस 3/25 आर्म्स एक्ट (पु0मु0) थाना मैगलगंज जनपद खीरी

03.विमलेश पुत्र रामसरन निवासी कस्बा बरबर थाना पसगवां जनपद खीरी उम्र करीब 27 वर्ष
(i).मु0अ0सं0 396/2024 धारा 331(6)/305(a)/317(2) बीएनएस थाना मैगलगंज जनपद खीरी
(ii).मु0अ0सं0 397/2024 धारा 309(4)/317(2) बीएनएस थाना मैगलगंज जनपद खीरी
(iii).मु0अ0स0 398/2024 धारा 109(1) बीएनएस 3/25 आर्म्स एक्ट (पु0मु0) थाना मैगलगंज जनपद खीरी

04.अभिषेक सिंह उर्फ गोलू पुत्र पुनीत सिंह निवासी ग्राम सेमराजानीपुर थाना पसगवां जनपद खीरी उम्र करीब 20 वर्ष
(i).मु0अ0सं0 396/2024 धारा 331(6)/305(a)/317(2) बीएनएस थाना मैगलगंज जनपद खीरी
(ii).मु0अ0सं0 397/2024 धारा 309(4)/317(2) बीएनएस थाना मैगलगंज जनपद खीरी
(iii).मु0अ0स0 398/2024 धारा 109(1) बीएनएस 3/25 आर्म्स एक्ट (पु0मु0) थाना मैगलगंज जनपद खीरी

अपराधिक इतिहास
01.रामजी पुत्र भोजपाल उम्र करीब 23 वर्ष निवासी ग्राम ढखौरा थाना मैगलगंज जनपद खीरी
(i).मु0अ0सं0 396/2024 धारा 331(6)/305(a)/317(2) बीएनएस थाना मैगलगंज जनपद खीरी
(ii).मु0अ0सं0 397/2024 धारा 309(4)/317(2) बीएनएस थाना मैगलगंज जनपद खीरी
(iii).मु0अ0स0 398/2024 धारा 109(1) बीएनएस 3/25 आर्म्स एक्ट (पु0मु0) थाना मैगलगंज जनपद खीरी

*3.राज पुत्र राजवीरपाल हाल निवासी कस्बा बरबर थाना पसगवां जनपद खीरी मूल निवासी ग्राम पड़री थाना उमरी जिला *भिंड म0प्र0 उम्र करीब 22 वर्ष*
(i).मु0अ0सं0 396/2024 धारा 331(6)/305(a)/317(2) बीएनएस थाना मैगलगंज जनपद खीरी
(ii).मु0अ0सं0 397/2024 धारा 309(4)/317(2) बीएनएस थाना मैगलगंज जनपद खीरी
(iii).मु0अ0स0 398/2024 धारा 109(1) बीएनएस 3/25 आर्म्स एक्ट (पु0मु0) थाना मैगलगंज जनपद खीरी

03.विमलेश पुत्र रामसरन निवासी कस्बा बरबर थाना पसगवां जनपद खीरी उम्र करीब 27 वर्ष
(i).मु0अ0सं0 396/2024 धारा 331(6)/305(a)/317(2) बीएनएस थाना मैगलगंज जनपद खीरी
(ii).मु0अ0सं0 397/2024 धारा 309(4)/317(2) बीएनएस थाना मैगलगंज जनपद खीरी
(iii).मु0अ0स0 398/2024 धारा 109(1) बीएनएस 3/25 आर्म्स एक्ट (पु0मु0) थाना मैगलगंज जनपद खीरी

4.अभिषेक सिंह उर्फ गोलू पुत्र पुनीत सिंह निवासी ग्राम सेमराजानीपुर थाना पसगवां जनपद खीरी उम्र करीब 20 वर्ष
(i).मु0अ0सं0 396/2024 धारा 331(6)/305(a)/317(2) बीएनएस थाना मैगलगंज जनपद खीरी
(ii).मु0अ0सं0 397/2024 धारा 309(4)/317(2) बीएनएस थाना मैगलगंज जनपद खीरी
(iii).मु0अ0स0 398/2024 धारा 109(1) बीएनएस 3/25 आर्म्स एक्ट (पु0मु0) थाना मैगलगंज जनपद खीरी

अभियुक्तवार बरामदगी का विवरण
01.रामजी पुत्र भोजपाल उम्र करीब 23 वर्ष निवासी ग्राम ढखौरा थाना मैगलगंज जनपद खीरी
एक अदद 315 बोर तमंचा,02 अदद जिन्दा कारतूस,01 अदद खोखा कारतूस 315 बोर एवं 3800 रुपये सदरपुर चोरी के व 500 रुपये लूट के कुल 4300 रुपये,ग्राम सदरपुर चोरी की एक जोडी पायल(मोटी) सफेद धातु,एक अदद कीपैड फोन
02.राज पुत्र राजवीरपाल हाल निवासी कस्बा बरबर थाना पसगवां जनपद खीरी मूल निवासी ग्राम पड़री थाना उमरी जिला भिंड म0प्र0 उम्र करीब 22 वर्ष
3500 रुपये व कान का कुंडल पीली धातु सदरपुर चोरी के व 500 रुपये ,एक पीठ्ठू बैग,एक अदद चश्मा,एक अदद डायरी,एक अदद चार्जर लूट के
03.विमलेश पुत्र रामसरन निवासी कस्बा बरबर थाना पसगवां जनपद खीरी उम्र करीब 27 वर्ष
एक अदद तमंचा 315 बोर,01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर,4500 रुपये सदर पुर चोरी के व 500 रुपये लूट के कुल 5000 रुपये व एक अदद मोबाइल फोन आईटेल पुराना इस्तेमाली
04.अभिषेक सिंह उर्फ गोलू पुत्र पुनीत सिंह निवासी ग्राम सेमराजानीपुर थाना पसगवां जनपद खीरी उम्र करीब 20 वर्ष
2500 रुपये व एक जोडी पायल सफेद धातु सदरपुर चोरी के व 500 रुपये लूट के कुल 3000 रुपये
घटना मे प्रयुक्त दो अदद मोटर साइकिल यू0पी0 31 बीसी 8030, यूपी 31 सीसी9962 बरामद हुई

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण
01.प्र0नि0रमेश चन्द्र पाण्डेय
02.उ0नि0 अनूप कुमार मिश्र,
03.उ0नि0 सुशील कुमार तिवारी,
04.उ0नि0 विनोद सिंह,
05.उ0नि0श्री राजपाल सिंह
06.हे0का0 अनिल कुमार
07.हे0का0 रामनयन सिंह,
08.का0 देवेन्द्र सिंह,
09.का0 इकराम,
10.का0 प्रदीप सरोज
11.का0बादल सिंह
12.का0सुमित जैनर
समस्त थाना मैगलगंज खीरी

By admin_kamish

बहुआयामी राजनीतिक पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *