रिपोर्ट:प्रदीप पाण्डेय
बदायूं
बुलंदशहर: पति ने पत्नी को नहर पर ले जाकर नहर में दिया धक्का।
पुलिस को गुमराह करने के लिए दो दिन बाद पत्नी की गुमशुदगी दर्ज कराने थाने पहुंचा आरोपी।
शक होने पर पुलिस ने आरोपी हिरासत में लिया, आरोपी की निशानदेही पर महिला की तलाश जारी।
सीओ सिकंदराबाद भारी पुलिसबल के साथ मौजूद, गोताखोर और पीएसी प्लाटून कर रही खोज।
आरोपी का गांव की युवती से था प्रेम संबंध, पत्नी को रास्ते से हटाने के लिए नहर में दिया धक्का।
पुलिस ने विवाहिता के मायके पक्ष को दी सूचना, 3 वर्ष पूर्व हुई थी आरोपी की शादी।
29 दिसंबर को हुई वारदात, ककोड़ कोतवाली के गांव हसनपुर बकसुआ का मामला।