नवदिवसीय शतचंडी महायज्ञ एवं शिव महापुराण कथा का कलश यात्रा सम्पन्न।

रोहित सेठ

वाराणसी/ आध्यात्मिक काशी एक अलौकिक नगरी मानी जाती है यहां पर सभी देवी देवता विराजमान है काशी का वर्णन वेद पुराण में भी अलग महत्व दिया गया है| इस नगरी के शिवपुर क्षेत्र जो की पंचकोशीय परिक्रमा के चौथे पड़ाव शिवपुर में स्थित, अत्यंत प्राचीन मां अष्टभुजी मंदिर हैं| मां अष्टभुजा मंदिर में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी मां के इस प्रांगण में गुप्त नवरात्रि के शुभ अवसर पर नवदिवसीय शतचंडी महायज्ञ एवं शिव महापुराण कथा के प्रारंभ होने से पहले, मंदिर प्रांगण में गजानंद भगवान का आवाहन किया गया| उसके पश्चात नवग्रह का भेद बनाकर विधि विधान के साथ पूजन हुआ| मां शतचंडी का पूजन, कर आवाहन किया गया फिर महिलाओ द्वारा कलश उठाने के पश्चात आचार्य ब्राह्मण मंत्र उपचार से देवी भगवती, बाबा भोलेनाथ व गजानन भगवान का आवाहन किया और यात्रा प्रारंभ हुआ| इस कलश यात्रा में सैकड़ों की जनसंख्या महिला पुरुष व बच्चे सम्मिलित होकर मां के भक्तो ने सम्पन्न कराया| इस भव्य कलश यात्रा मां अष्टभुजी मंदिर के प्रांगण से प्रारंभ होकर शिवपुर रेलवे क्रासिंग से पंचकोशी मार्ग होते हुए थाना शिवपुर बाजार होते हुए, गिलटबाजार से पंचकोशी मार्ग होते हुए लालजी कुआ, मां अष्टभुजी मंदिर के प्रांगण में समापन हुआ|
कलश यात्रा में सबसे आगे दो अश्व हाथ में फटाका (मां का ध्वजा) लिए हुए, सबसे आगे चल रहे जे उसके पीछे डीजे मां के भजनों के साथ, उसके बाद महिलाएं मां का कलश लिए सर पर चल रही थी, दो रथ के साथ एक पर शिव महापुराण उत्तरकाशी उत्तराखण्ड से पधारे बाल व्यास पंडित आयुष कृष्ण नयन जी महाराज कथा वाचक व विद्वान मज्ञ आचार्य पंडित हरिकेश पांडेय दूसरे जगत पर मौजूद रहे|
इस अनुष्ठान को इस समय करने का एक अभिप्राय यह भी है की 144 वर्षों बाद महाकुंभ का यह संजोग बना है यह हम सभी का परम सौभाग्य है, आप सभी महानुभावों से विनम्र निवेदन है कि उपरोक्त सभी कार्यक्रमों में सम्मिलित होकर पुण्य लाभ की प्राप्ति करें| इस सुन्दर बेला का सुमिरन करने के लिए इस नौ दिवसीय शतचंडी महायज्ञ एवं शिवमहापुराण कथा के आयोजन में आप सभी सम्मिलित होकर अपने जीवन को कृतार्थ करें|
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता व मां अष्टभुजा सेवा समिति शिवपुर के अध्यक्ष, मुरारी लाल गुप्ता, मंत्री सुरेश चौरसिया, कोषाध्यक्ष श्याम सुंदर मोदनवाल, छेदीलाल सेठ, मनोज केसरी, जुगल किशोर सर्राफ, सुशील जायसवाल, संतोष केसरी, राज किशोर मिश्र, संजय विश्वकर्मा, अरविंद जायसवाल, आनन्द लाईट तरना एवं मंदिर के पुजारी महेंद्र व जग्गा, वरिष्ठ मीडिया प्रभारी आनंद तिवारी व रवि प्रकाश बाजपेई के अलावा शिवपुर क्षेत्र के सम्मानित मां के भक्तों के सहयोग से कलश यात्रा संपन्न हुआ|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

preload imagepreload image