वाराणसी से रिपोर्ट सहायक ब्यूरो सलीम जावेद
लॉ ऑर्डर बिगड़ा तो खैर नहीं…
वाराणसी। दिनांक 13.03.2025 को शाम डा0 एस् चन्नप्पा, अपर पुलिस आयुक्त, कानून एवं व्यवस्था, कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा माह-ए-रमजान, होलिकादहन/होली के अवसर पर शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत गोलगड्डा तिराहा से आदमपुर, अम्बियामंडी, कतुआपार, हनुमान फाटक, धनेसरा चौराहा, जैतपुरा, कमल गढहा तथा बजरडीहा, खोजवा सहित अन्य अतिसंवेदशील स्थलो का पैदल गश्त करते हुए भ्रमण/निरीक्षण किया गया तथा उक्त भ्रमण/निरीक्षण के दौरान उपस्थित अधिकारी एवं कर्मचारीयों को माह-ए-रमजान के अवसर पर शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। इसी तरह आम जनमानस को बताया जा रहा बिना वजह घर से बाहर ना निकले उक्त निरीक्षण/भ्रमण के दौरान प्रज्ञा पाठक, सहायक पुलिस आयुक्त, कोतवाली, गौरव कुमार, सहायक पुलिस आयुक्त, चेतगंज एवं ईसान सेानी, सहायक पुलिस आयुक्त, भेलूपुर तथा प्रभारी निरीक्षक आदमपुर/जैतपुरा/भेलूपुर मय हमराह उपस्थित रहें।







