भारतीय मजदूर संघ ने श्रम कानून में सुधार के लिए एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

सूरज गुप्ता
सिद्धार्थनगर:भारतीय मजदूर संघ ने श्रम कानून में सुधार के लिए मंगलवार को मजदूर संघ के जिला मंत्री आशुतोष यादव की अगुवाई में सभी पदाधिकारियों ने भारत सरकार द्वारा बनाए गये श्रम कानून में सुधार सम्बन्धी ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपकर पीएम कार्यालय भेजने की मांग की है, जिस पर उपजिलाधिकारी कल्याण सिंह आश्वासन दिया है। ज्ञापन में लिखा है कि भारत सरकार ने 29 श्रम कानूनों को समाहित करके चार श्रम संहिता बनाई है, जिसमे चौथी श्रम संहिता औद्योगिक सम्बन्धी स्थित मजदूरों के हित में नही है। मजदूर संघ ने इसमें सुधार की मांग की है, जिससे मजदूरी के हितों की रक्षा हो सकें। इस अवसर पर संघ के अनिल सिंह, महेश मणि त्रिपाठी, हरिशंकर सिंह, अवधेश यादव, इन्द्रावती, संगीता, राजश्री, दुर्गावती, चांदनी, विनय सिंह, दिग्विजय पाण्डेय, महेश्वर पाण्डेय सहित तमाम लोग मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

preload imagepreload image