स्मैक कारोबारी 6.44 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार

एसएसबी व पुलिस की सयुंक्त
टीम ने बढ़नी कस्बा निवासी
एक आरोपी को किया गिरफ्तार

सूरज गुप्ता
बढ़नी/सिद्धार्थनगर:एसएसबी व पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मंगलवार सुबह को स्मैक का धंधा करने वाले एक युवक को रेलवे क्रसिंग कल्लन डीहवा रोड के पास से 6.44 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। अग्रिम कार्यवाही के लिए पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट मे मुकादमा दर्ज आरोपी को न्यायालय भेज दिया गया ।
एसएसबी 50वी वाहिनी बढ़नी प्रभारी सहायक कमांडेंट दीपक चंद व पुलिस चौकी प्रभारी बढ़नी अमला यादव के अगुवाई मे जवानो द्वारा सूचना के आधार पर मंगलवार सुबह को बढ़नी रेलवे क्रसिंग कल्लन डीहवा रोड के पास से एक युवक की तलाशी लेने के दौरान 6.44 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त पूछताक्ष मे अपना नाम विनय कुमार अग्रवाल पुत्र बद्री प्रसाद अग्रवाल उम्र करीब 36 वर्ष निवासी वार्ड नं0 10 गोला बाजार न0पं0 बढनी थाना ढेबरुआ जनपद सिद्धार्थनगर बताया। अग्रिम कार्यवाही के लिए पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट मे मुकादमा दर्ज आरोपी को न्यायालय भेज दिया गया ।
एसएसबी 50वी वाहिनी बढ़नी प्रभारी सहायक कमांडेंट दीपक चंद ने बताया की उक्त स्मैक कारोबारी इससे पूर्व भी दो बार स्मैक केस में जेल जा चुका हैं बढ़नी और कृष्णा नगर नेपाल में इसकी सप्लाई करता है जिससे नौजवान युवा पीढी इसका शिकार हो रहे है लगातार एसएसबी और पुलिस के द्वारा स्मैक कारोबारियों विरुद्ध अभियान चलाकर जेल भेजा जा रहा है।
उक्त बरामदगी मे एसएसबी सब इंस्पेक्टर नीतीश कुमार, आरक्षी आनंद यादव ,अजीत भगत , कृष्णा मौर्य और चौकी प्रभारी बढ़नी अमला यादव, मुख्य आरक्षी विजय गुप्ता, आरक्षी मनीष चौधरी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

preload imagepreload image