उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के अध्यक्ष/ मंत्री के साथ किया बैठक

सूरज गुप्ता
सिद्धार्थनगर:उप जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के अध्यक्ष/ मंत्री के साथ मंगलवार को बैठक सम्पन्न हुआ। उप जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुये बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देश के क्रम में जनपद के समस्त राजनैतिक पार्टियों के द्वारा समस्त विधान सभा क्षेत्रों के प्रत्येक बूथों के लिए एक-एक बीएलए (बूथ लेबिल ऐजेन्ट) नियुक्त किया जाना है। सभी राजनैतिक दल बीएलए की सूची उपलब्ध करा दे। निर्वाचक नामवालियों से सम्बन्धित कोई भी शिकायत हो तो उसे तत्काल सम्बन्धित विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को प्राप्त करा दें तथा उसकी एक प्रति जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय को भी उपलब्ध करा दें। इस बैठक भारतीय जनता पार्टी के सच्चिदानन्द चतुर्वेदी, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष प्रतिनिधि, समाजवादी पार्टी के सोनू यादव, बहुजन समाज पार्टी के पी0आर0 आजाद, कम्यूनिष्ट मार्कसवादी पार्टी के जिला मंत्री तथा प्रभारी सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी अब्दुल जब्बार व अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

preload imagepreload image