
पीडीए का अधिकार समाजवादी सरकार में ही सम्भव – मणेन्द्र मिश्रा ‘मशाल’
सूरज गुप्ता
शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर : विधानसभा शोहरतगढ़ के लखनपारा में मंगलवार को पीडीए चर्चा कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए समाजवादी शिक्षक सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मणेन्द्र मिश्रा ‘मशाल’ ने कहा कि अखिलेश यादव के नेतृत्व में ही खेत/खलिहान में खुशहाली का रास्ता मजबूत होगा। समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर ही पीडीए को समुचित सम्मान एवं अधिकार सम्भव है। महिलाओं, नौजवानों, किसानों का हित समाजवादियों की प्राथमिकता में शामिल है। भाजपा सरकार ने देश और प्रदेश में सामाजिक सद्भाव को कमजोर किया है। बीजेपी सरकार की कुनीतियों से जनता त्रस्त है। यह सरकार संविधान निर्माता बाबा साहब का अपमान करती है।पीडीए चर्चा कार्यक्रम में उपस्थित लोगों में पर्चा वितरण कर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के अपील को सुनाया गया। इस अवसर पर राकेश दूबे जोन प्रभारी, सूरज भास्कर प्रदेश सचिव, अब्दुल कलाम, रामदेव, जन्मेजय, माया, संदीप साहनी, मनोत्री दुर्गावती, सिन्कदर, संदीप, महेन्द्र, सूरज साहनी, नीलम, बहादुर सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहें।