घर में घुसकर युवती को गोली मारने के बाद युवक ने खुद को मारी गोली, दोनों की मौत।
आगरा के एत्मादपुर के रहनकलां गांव में बुधवार को टूंडला क्षेत्र का रहने वाला दीपक पहुंचा।
दीपक की रहनकला में भाई की ससुराल है, दीपक ने भाई की ससुराल पहुंचने के बाद वहां मौजूद भाई की साली के गोली मार दी, खुद को भी मारी गोली
अचानक से गोली चलने से लोग हतप्रभ रह गए, कोई कुछ करता इससे पहले ही दीपक ने खुद को गोली मार ली, दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
दोहरे हत्याकांड का अभी कारण पता नहीं चला है कि लेकिन चर्चा है कि युवक के अपने भाई की साली से प्रेम संबंध थे किसी बात को लेकर अनबन होने पर दीपक ने पहले साली की हत्या की, इसके बाद खुद को भी गोली मार ली।
मौके पर पुलिस फोर्स पहुंच गया है, दीपक ने तमंचे से पहले गोली मारी इसके बाद उसी तमंचे से खुद को भी गोली मार ली।
बलराम सिंह व्यूरो चीफ आगरा
