बदायूं गौरव क्लब, बदायूं गौरव महोत्सव समिति एवं आर्टिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में गांधी ग्राउंड बदायूं में एक शोकसभा का आयोजन किया गया। शोकसभा में बॉलीवुड के प्रसिद्द गायक केके के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त किया गया। संस्था के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने प्रसिद्द गायक केके के आकस्मिक निधन पर उनके चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर एवं मोमबत्ती जलाकर उन्हे श्रदांजलि अर्पित की। इस अवसर पर बदायूं गौरव क्लब के मुख्य सचिव एवं बदायूं गौरव महोत्सव के मुख्य संयोजक अमन मयंक शर्मा ने कहा कि केके बॉलीवुड के प्रसिद्द गायक रहे।उनके गाये हुए सैकड़ों गानों का युवाओं में बहुत क्रेज रहा है।

उनके आकस्मिक निधन से भारतीय संगीत जगत को अपूर्णीय क्षति हुयी है। सहसचिव कुनाल सक्सेना ने कहा कि केके युवा संगीतकारों एवं गायकों के आदर्श हैं। भारतीय संगीत जगत में उनकी कमी को पूरा करना नहीं होगा।शोक सभा में अरबाज़, फैज़, अहमद अली,शारीक हुसैन, सोहिल मिश्रा, अनस,कैफ, आदिब,शौर्य, हर्ष, अंसाफ, इशू, मोहित, अभय, प्रियांशु, प्रशांत आदि मौजूद रहे।

✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी (बरेली मंडल)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *