बदायूं : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँ द्वारा, वर्तमान में विद्यमान संवेदनशील माहौल के दृष्टिगत सोशल मीडिया के संबंध में, पूनम लॉन निकट मण्डी चौकी अलापुर रोड बदायूँ में डिजिटल वॉलिंटियर्स सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें सभी थानो से कम्प्यूटर ऑपरेटर के साथ 20-20 सक्रिय डिजीटल वॉलिंटियर्स ने भाग लिया। वर्तमान में विद्यमान संवेदनशील माहौल के दृष्टिगत सोशल मीडिया पर भड़काऊ अथवा समाजिक सद्भाव के लिए हानिकारक, भ्रामक अफवाहों को फैलने से रोकने के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी। तत्पश्चात मौजूद सभी को जनपदीय पुलिस स्तर से की जा रही सराहनीय कार्य व महत्वपूर्ण पोस्टस / ट्वीट्स को रीशेयर / रीट्वीट करने एवं सोशल मीडिया पर सद्धभावना पूर्ण पोस्ट्स एवं ट्वीट्स करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।
सोशल मीडिया पर झूठी, भ्रामक,अफवाहों को रोकने में बदायूँ पुलिस का सहयोग करने की अपील भी की गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा की सभी डिजिटल वॉलिंटियर्स ध्यान दें कि कहीं भी किसी भी रूप में समाज में जो भी असामाजिक तत्व है । उनके बारे में पुलिस को बताऐं ऐसे मामलों में टॉप प्रायरिटी पर कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक नगर श्री प्रवीण सिंह चौहान,पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री सिद्धार्थ वर्मा, क्षेत्राधिकारी नगर श्री आलोक मिश्र, प्रतिसार निरीक्षक श्री हकीमुद्दीन, प्रभारी निरीक्षक मीडिया सैल श्री अवनीश कुमार, थाना प्रभारी सिविल लाइन व जनपद के पुलिस कार्यालय व समस्त थानो के कम्प्यूटर ऑपरेटर मौजूद रहे ।
✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी (बरेली मंडल)