धर्मेन्द्र कसौधन(ब्यूरो,उ. प्र):यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट और हाईस्कूल का रिजल्ट 18 जून को घोषित होगा। हाईस्कूल का रिजल्ट 2 बजे और इंटर का रिजल्ट सायं चार बजे घोषित होगा। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटर में कुल 5192616 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं।
उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा के नतीजों को लेकर छात्रों का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद 18 जून को ही यूपी बोर्ड दसवीं और बारहवीं के नतीजे घोषित करने की घोषणा की है। बोर्ड द्वारा ये घोषणा शुक्रवार को की गई।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) सत्र 2022 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परिणाम 18 जून को जारी होगा। इसकी सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा विधानसभा चुनाव के बाद 24 मार्च से 13 अप्रैल के बीच संपन्न हुई थी। इसमें कुल 51,92,689 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिसमें हाईस्कूल के परीक्षार्थियों की संख्या 27,81,654 और इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों की संख्या 24,11,035 थी। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट को मिलाकर कुल 47,75,749 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए। इसमें हाईस्कूल के 25,25,007 एवं इंटरमीडिएट के 22,50,742 परीक्षार्थी हैं।
यहां देखें नतीजे:
परीक्षार्थी अपना परिणाम माध्यमिक शिक्षा परिषद के आधिकारिक वेबसाइट http://www.upmsp.edu.in पर देख सकते है।