सहसवान : डी. पी स्नातकोत्तर महाविद्यालय सहसवान में आजादी का अमृत महोत्सव व मिशन शक्ति अभियान के तत्वाधान में छात्राओं ने डांट यूज प्लास्टिक पर मुहिम चलाई । प्राचार्या डॉ शुभ्रा माहेश्वरी के निर्देशन में छात्राओं में कु. अर्शीन बी. ए द्वितीय वर्ष ने पोस्टर द्वारा जागरुकता फैलाई वहीं कु. पूजा बी. ए प्रथम सेमेस्टर ने चित्र के माध्यम से प्लास्टिक को पर्यावरण से जोड़ते हुए उसके दुष्परिणाम दिखाये।
बी. एस. सी की छात्रा उन्जिला ने तो पेपर बैग बनाकर बताया कि हम किस तरह से अपने छोटे छोटे जरुरी सामान रखने के लिए पेपर बैग का प्रयोग कर सकते हैं। महाविद्यालय स्टाफ में डॉ.मुकेश राघव, दिव्यांश सक्सेना, ज्ञानेंद्र कश्यप, वैभव तोमर, विनोद यादव,रितु सिंह, डॉ नीलोफर खान, गुलनार जमील, नितिन माहेश्वरी, सत्यपाल राव आदि ने विद्यार्थियों की भूरि -भूरि प्रशंसा की।
✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी (बरेली मंडल)