बहुत ही खुशी के साथ प्रकाशित किया जा रहा है कि भारत की प्रतिष्ठित संस्था बहुआयामी शिक्षा तकनीकी एवं अनुसंधान ऑर्गनाइजेशन के उत्तर प्रदेश विज्ञानिक सलाहकार डॉ मोहम्मद फहीम खान के द्वारा विज्ञान इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस में कोविड-19 कॉरॉना वायरस के लिए SARS Co2 लयुटोलिन अणुओं एंटी एजेंट के रूप में कारगर साबित हुआ है। संस्था से जुड़े हुए साथियों के लिए कारोना जैसी आपत्ति परिस्थितियों में यह एक बहुत बड़ा सकारात्मक उल्लेखनीय कार्य है।प्राप्त जानकारी के अनुसार शोध पत्र ओरल प्रेजेंटेशन में डॉक्टर साहब ने बताया कि हम प्रेजेंटेशन को समझने से पहले लूटियोलीन को समझते हैं लूटियोलीन एक प्रकार का फ्लेवोनॉयड है जिसमें पीले क्रिस्टल होते हैं जिसका उपयोग डाई के सोर्स के रूप में किया जाता रहा है लूटियोलीन अधिकतर हरी पत्तियों में पाया जाता है इसे सुगंधित फूल वाले पौधों से आसानी से अलग किया जा सकता है। अगर हम इसके प्रमुख सोर्स की बात करें तो अजवाइन, ब्रोकली, हरी मिर्च अजमोद, परिला, कैमोमाइल, चाय, गाजर, जैतून का तेल, पुदीना ओर मेहंदी आदि प्रमुख स्रोत रहे हैं अब बात करते हैं डॉक्टर साहब के प्रेजेंटेशन की डॉक्टर साहब ने बताया कि यह एक कंप्यूटेशनल अप्रोच है जिसमें कॉविड की ग्लोबल महामारी को देखते हुए 2 साल की पैनिक स्थिति का वर्णन किया गया तथा कोविड के लक्षणों के बारे में जानकारी देते हुए कोविड के लिए निर्मित वैक्सीन और मेडिसिन के बारे में जानकारी दी गई जिसमें डॉक्टर साहब ने मॉलेक्युलर डॉकिंग कोविड एजेंट अप्रोच को देखते हुए नेचुरल प्रोडक्ट पर ध्यान आकर्षित कराया जिसमें मानक मात्रा डोज के अनुसार मॉलिक्यूलर लिगेंड के बारे में सुझाव प्रेषित किए गए जिसमें दो दिशा 2D वाले लूटियोलीन डायग्राम स्ट्रक्चर को प्रदर्शित किया तथा दिखाए गए मॉलिक्यूल पर डायनेमिक स्टेबिलिटी पर विशेष ध्यान आकर्षित किया गया जिसमें मॉलिक्यूल मॉलिक्यूल के बीच में इंटरेक्शन पर बात कही गई संरचना को प्रदर्शित करते हुए हाइड्रोजन बॉन्ड के गुणों के बारे में बताया गया व संरचना को दृष्टि में रखते हुए डी एफ टी के माध्यम से हो होमो लोमो को प्रदर्शित किया गया अंत में परिणाम को देखते लूटियोलीन का स्ट्रक्चर फंक्शनल ग्रुप व गुणों को बताते हुए एरा विश्वविद्यालय के ऑनर व रिसर्च टीम का आभार व्यक्त किया गया इस महत्वपूर्ण इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस में विभिन्न संस्था इंस्टीट्यूट विश्वविद्यालय के डॉक्टर सुनीता यादव जी, गोमती अभिमानन जी, अजीत नगारकर जी, नीलांजन कौर जी, निवेदिता भास्कर जी, प्रदीप त्रिपाठी जी, पूनम चौधरी जी, रत्नाकर लेंजेवार जी, और रवि कांत जी औरबहुआयामी शिक्षा तकनीकी अनुसंधान के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमान के एम अमिष जी आदि प्रोफेसर ,अध्यापक पदाधिकारीगण उपस्थित रहे